XUV 700 को चकनाचूर कर देगी Nissan की सस्ती सुन्दर कार, प्रीमियम लुक और पॉवरफुल इंजन, इतनी सी कीमत में मिलेगा बेहतरीन माइलेज फॉर्च्यूनर देश की सबसे प्रिय SUV कारों में से एक है और कई कंपनियां उसके साथ टक्कर देने के लिए अपनी कारें लॉन्च कर चुकी हैं। अब कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स देने वाली Nissan भी इस सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। कंपनी की इस कार का नाम Nissan X-Trail होगा। चलिए जानते है Nissan X-Trail एसयूवी के बारे
यह भी पढ़े- Fortuner को दिन में तारे दिखा देगी Maruti की नयी 7 सीटर कार, किलिंग लुक के साथ माइलेज भी तगड़ा, देखे कीमत और फीचर्स
Nissan X-Trail SUV 2023 का डिज़ाइन

लुक की बात करे तो Nissan X Trail SUV में आगे की तरफ एक बड़ी V-मोशन फ्रंट ग्रिल और बम्पर-माउंटेड LED हेडलैंप्स दिए जाएंगे. वहीं, इसमें रैपअराउंड डिजाइन वाले LED DRL भी हैं, जो हेडलैंप्स के ऊपर स्थित हैं। साइड पर आपको व्हील आर्च के माध्यम से बड़ी व्हील्स और मस्क्युलर डिजाइन दिखाई देंगे। इसके पीछे भी बड़ा बंपर, LED टेललैंप्स, वाइपर्स और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप जैसी सुविधाएं देखने को मिलेंगी।
यह भी पढ़े- 5G दुनिया में Vivo ने फेका अपना तुरुप का इक्का, 108MP कैमरा क्वालिटी के साथ रापचिक फीचर्स देंगे Iphone को शिकस्त
Nissan X-Trail SUV 2023 Features Details

फीचर्स की अगर बात करे तो Nissan X-Trail suv में अंदर की तरफ डैशबोर्ड पर 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक समेत कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Nissan X-Trail SUV 2023 Turbo Engine

इंजन की अगर बात की जाये तो Nissan X-Trail suv में कंपनी की पहली ई-पावर हाइब्रिड तकनीक से लैस कार होगी. यह सीएमएफ-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और पूरी तरह से तैयार सीबीयू यूनिट के तौर पर भारत आएगी। वैश्विक स्तर पर यह SUV 1.5 लीटर टर्बोचार्ज़ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होती है, यह 163 HP की पावर और 300 Nm की टॉर्क प्रदान करती है. यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड सिर्फ 9.6 सेकंड में पहुंच सकती है और टॉप स्पीड 200 km प्रति घंटा है। Nissan X-Trail suv.
<p>The post XUV 700 को चकनाचूर कर देगी Nissan की सस्ती सुन्दर कार, प्रीमियम लुक और पॉवरफुल इंजन, इतनी सी कीमत में मिलेगा बेहतरीन माइलेज first appeared on Gramin Media.</p>