Maruti Suzuki Ignis 2023: XL6 की छोटी बहन निकली Maruti की ये छुटकी कार, कम कीमत में बम माइलेज के साथ लुक भी जबरदस्त… मारुति सुज़ुकी ने साल 2023 की इग्निस को देश में 5.82 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती क़ीमत पर लॉन्च किया है। यह अपडेटेड मॉडल अब BS6 फ़ेज़ 2 और आरडीई नियमों के अनुरूप अपडेट किया गया है। इसके पूरे वेरीएंट लाइन-अप में अतिरिक्त सुरक्षा फ़ीचर्स जोड़े गए हैं।
ये भी पढ़े- Royal Enfield से ज्यादा अच्छी है Triumph Speed 400, दमदार इंजन और Dashing लुक के साथ कीमत भी कम…
Maruti Suzuki Ignis 2023 कीमत में हुई बढ़ोत्तरी
मौजूदा मॉडल की तुलना में मारुति सुज़ुकी इग्निस के चुनिंदा वेरीएंट्स की क़ीमत में 27,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। क़ीमतों में बदलाव के बाद इस हैचबैक के बेस सिग्मा एमटी वेरीएंट की क़ीमत 5.82 लाख रुपए और टॉप-स्पेक अल्फ़ा एएमटी ड्युअल-टोन वेरीएंट की क़ीमत 8.01 लाख रुपए हो गई है।

Maruti Suzuki Ignis 2023 में मिलता है धांसू इंजन
Maruti Suzuki Ignis 2023 के इंजन की बात करे तो इसमें मौजूदा 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 82bhp का पावर व 113Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस मोटर को पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट और एएमटी यूनिट के साथ चुना जा सकता है।

Maruti Suzuki Ignis 2023 स्मार्ट फीचर्स से है लेस
Maruti Suzuki Ignis 2023 के स्मार्ट फीचर्स की बात करे तो इसमें 7.0-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलता है, जो कि स्मार्टप्ले स्टूडियो से लैस है. इसके अलावा वॉय रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम इस कार को और भी ख़ास बनाता है. डीआरएल के साथ हेडलैंप, 15 इंच के अलॉय व्हील और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड सेफ्टी इक्विपमेंट का हिस्सा हैं.

Maruti Suzuki Ignis 2023 में मिलता है माइलेज भी जबरदस्त
Maruti Suzuki Ignis 2023 के माइलेज की बात करे तो इसमें आकर्षक लुक और एडवांस फीचर्स से लैस ये कार सामान्य तौर पर 20-21 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.
ये भी पढ़े- लुक भी Killer! माइलेज भी जबरदस्त…आ गयी TVS की सस्ती बाइक, देखे कीमत और खास फीचर्स

Maruti Suzuki Ignis 2023 में मिलते है एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स
Maruti Suzuki Ignis 2023 के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें मारुति इग्निस को चालक और सवार की सुरक्षा के लिए कई सारे सेफ्टी फीचर्स से लैस लिया गया है। इसमें हैडलैंप ऑन रिमाइंडर, ऑवरटेकिंग और टर्न इंडीकेटर, इम्मोबिलाइजर (एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम), हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, की लेफ्ट रिमाइंडर, हाई-माउंट एलईडी स्टॉप लैंप, चाइल्डप्रूफ रियर डोर, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर एंड को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, फ्रंट वाइपर एंड वॉशरसिक्योरिटी अलार्म सिस्टम, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर और रियर व्यू पार्किंग कैमरा दिया गया है।
<p>The post XL6 की छोटी बहन निकली Maruti की ये छुटकी कार, कम कीमत में बम माइलेज के साथ लुक भी जबरदस्त… first appeared on Gramin Media.</p>