World Cup से पहले देवदत्त पडिक्कल हो चुके है घायल, टीम इंडिया के लिए बढ़ी परेशानी। टीम इंडिया एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी हुई थी। इसी बीच टीम इंडिया के लिए हुआ इस बुरा हादसा। इन दोनों टूर्नामेंट से पहले ही देवदत्त पडिक्कल हो चुके है घायल। इससे पहले इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने गए पृथ्वी शॉ भी घायल हो गए थे।
वर्ल्ड कप 2023 और एशिया कप 2023 काफी करीब
वर्ल्ड कप 2023 और एशिया कप 2023 काफी करीब आचुके हैं। इसकी तैयारियों में जुटी हुई टीम इंडिया की परेशानिया बढ़ती ही जा रही है. अब टीम इंडिया निराश कर देने वाली खबर सामने आई। इन दोनों टूर्नामेंट से पहले ही देवदत्त पडिक्कल हो चुके है घायल। दरअसल गुरुवार को सोशल मीडिया में पोस्ट के जरिए यह पता चला की उन्हें अंगूठे में फ्रैक्चर है। जिसके कारण अब वे तीन से चार हफ्ते क्रिकेट से दूर रहेंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज को देवधर ट्रॉफी के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी।
देवदत्त पडिक्कल ने बताया फ्रैक्चर का कारण

यह भी पढ़िए –जसप्रीत बुमराह ने वापस आकर कहदी दिल की बात, आयरलैंड के खिलाफ मैच को बोल दिया मनोरंजन, मैं हमेशा से कर रहथा वर्ल्ड कप के इंतज़ार में
देवदत्त पडिक्कल ने बताया फ्रैक्चर का कारण। देवदत्त पडिक्कल ने कहा की देवधर ट्रॉफी के दौरान मेरे बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। इसलिए, इसे ठीक करने के लिए मुझे एक छोटी सी सर्जरी करानी पड़ी। जिसके कारण मैं शायद तीन से चार हफ्तों के लिए क्रिकेट नहीं खेल पहुँगा। और शायद अगले मैच से भी बाहर रहूंगा। उम्मीद है की में जल्द ही मैच में वापस आऊंगा।
टीम इंडिया के लिए देवदत्त पडिक्कल दो टी-20 मैच खेल चुके है

यह भी पढ़िए –Prithvi Shaw: घुटने की गंभीर चोट के कारण पृथ्वी शॉ को लेना पड़ सकता है क्रिकेट से लंबा ब्रेक, अब घरेलू टूर्नामेंट खेलने में भी दिक्कत
टीम इंडिया के लिए देवदत्त पडिक्कल दो टी-20 मैच खेल चुके है। देवदत्त पडिक्कल भी साउथ जोन टीम का हिस्सा थे।इस हो ने ईस्ट जोन के खिलाफ 45 रन की शानदार जीत हासिल की थी। पूरे टूर्नामेंट के दौरान साउथ जोन का दबदबा बना रहा था। टीम ने टूर्नामेंट में सभी पांच मैचों में जीत हासिल करि थी। और नौवां खिताब अपने नाम किया था।
<p>The post World Cup से पहले देवदत्त पडिक्कल हो चुके है घायल, टीम इंडिया के लिए बढ़ी परेशानी first appeared on Gramin Media.</p>