इस बल्लेबाज ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को भी खुला चैलेंज दे दिया.
गिल श्रीलंका से पहले खेले चार मुकाबलों में नाकाम रहे थे
उन्हें लेकर खासे सवाल उठाए जा रहे थे
ऐसे गिल पर परफॉर्म करने का खासा दबाव था
दाएं हत्था बल्लेबाज ने वीरवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका
के खिलाफ मुकाबले को दोनों हाथों से भुनाते हुए बिल्कुल सही समय पर फॉर्म पकड़ ली
बाबर आजम को खुला चैलेंज!
श्रीलंका के खिलाफ खेली 92 रन की पारी के साथ ही यह इस साल बारहवां ऐसा मौका रहा
गिल ने पचास या इससे ज्यादा का स्कोर किया है
उनके 7 अर्द्धशतक और 5 शतक शामिल