तितली एक छोटा-सा सुंदर जीव है

तितलियां शाकाहारी होती है

वो फूलो का रस पीकर बड़ी होती है

तितली इधर-उधर उड़ती रहती है

उसके पंख बहुत कोमल और रंगबिरंगे होते हैं

तितली के छह पैर होते हैं

छोटी-सी सूंड़ ही उसका मुँह है

तितली अकसर बगीचों में दिखाई देती है

वह उड़-उड़कर फूलों पर बैठती है

वह अपनी सूंड से फूलों का रस पीती है

तितलियां ज्यादातर गर्म क्षेत्र में रहना पसंद करती है