Vivo और Realme के हर हथकंडे का जवाब दे रहा POCO का सस्ता, सुन्दर टिकाऊ स्मार्टफोन, कैमरा ऐसा की मन ललचा जाये। स्मार्टफोन निर्माता कम्पनिया आये दिन अपने नए नए स्मार्टफोन मार्केट में ला रही है इसी क्रम में POCO ने अब भारत में अपना फ्लैगशिप-ग्रेड F5 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन लाइनअप में पिछले स्मार्टफ़ोन के जैसा ही प्रदर्शन करेगा ऐसी ही उम्मीद ग्राहकों को इस स्मार्टफोन से भी है. आइये आपको बताते है इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी।
यह भी पढ़े- आश्रम वेब सीरीज की पम्मी पहलवान की इस वेब सीरीज को कमरे का दरवाजा बंद और हैडफ़ोन बिना लगा कर देखने की जुर्रत भी न करे
POCO F5 का मनमोहित करने वाला डिजाइन

डिजाइन का देखा जाये तो आपको इस फ़ोन में POCO F5 में पीछे की तरफ चमकदार फिनिश के साथ एक प्लास्टिक यूनिबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है. हालांकि रियर पैनल ग्लॉसी होने की वजह से गंदा जल्दी हो जाता है और इसमें स्मज आ जाते हैं. POCO इस स्मार्टफोन के साथ ट्रांसपेरेंट TPU केस शामिल किया गया है. ये स्टाइलिश और मजबूत लुक और फील ऑफर करता है. इसके अतिरिक्त, पैनल में किनारों में हल्की कर्वीनेस देखने को मिलती है जो एक तगड़ी ग्रिप ऑफर करते हैं.
POCO F5 की लम्बी चलने वाली बैटरी
बैटरी की बारे में बताये तो इसमें आपको POCO F5 स्मार्टफोन ग्राहकों को शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 7+ Gen2 चिपसेट दिया गया है, इसके साथ ही स्मार्टफोन में12-बिट पैनल और 5,000mAh की बैटरी भी ऑफर की गई है.
POCO F5 का धासु डिस्पले

यह भी पढ़े- 6 लाख रूपये में ढूंढने से भी नहीं मिलेंगी ऐसी दमदार SUV, Punch से ज्यादा सेफ्टी और फीचर्स है मौजूद
आपको इसके डिस्पले के बारे में बताये तो POCO F5 का वजन 181 ग्राम है, जिससे डिवाइस को लंबे समय तक पकड़ना आसान हो जाता है. POCO F5 अपने पूर्ववर्ती, POCO F4 की तरह ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन ऑफर करता है, इसमें पहले की तरह ही पंच-होल 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले ऑफर किया गया है जो अडॉप्टिव120Hz रिफ्रेश रेट, FHD + (2,400 × 1,080p) रिज़ॉल्यूशन और डॉल्बी विजन HDR10 + प्लेबैक सपोर्ट करता है. बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए ब्राइटनेस, स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और कलर काउंट जैसे चीजों को कंपनी ने पहले से बेहतर बनाया है. P
POCO F5 का फाडू कैमरा
अब इस फ़ोन के कैमरे की बात करे तो POCO F5 का रियर कैमरा सेटअप तकरीबन POCO F4 जैसे रिजल्ट्स ही ऑफर करता है. इसके रियर में 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो यूनिट के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है. OIS से लैस 64MP प्राइमरी सेंसर अच्छी तरह से लाइट वाले एरिया में डे लाइट में बेहतरीन तरीके से फोटोज क्लिक करता है. POCO F5 में एचडीआर के साथ फोटो बिना एचडीआर वाली इमेजन से बेहतर एक्सपोजर और बेहतर कंट्रास्ट ऑफर करती हैं. POCO F5 पर 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर 119-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू प्रदान करता है, जिससे अधिक वाइड कवरेज मिलती है. 2MP मैक्रो सेंसर, विशेष रूप से अच्छी रोशनी की स्थिति में क्लोज़ अप में माइक्रो डीटेल्स कैप्चर करने में अच्छा प्रदर्शन करता है. कम रोशनी में, 64MP का प्राइमरी सेंसर रियर कैमरा सेटअप के फ्रंट कैमरे की बात करें तो ये 16MP का है और अच्छे फेशियल डिटेल के साथ सेल्फी लेता है. ये ठीक-ठाक ही परफॉर्म करता है और आपको इससे ज्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए.
POCO F5 की कीमत

POCO F5 5G की कीमत की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है।
<p>The post Vivo और Realme के हर हथकंडे का जवाब दे रहा POCO का सस्ता, सुन्दर टिकाऊ स्मार्टफोन, कैमरा ऐसा की मन ललचा जाये first appeared on Gramin Media.</p>