New TVS Raider 125: TVS के लिए तुरुप का इक्का साबित हुई यह धांसू बाइक, शानदार माइलेज और Stylish लुक के आगे Shine भी लगी पानी कम चाय। TVS की बाइक वैसे तो पूरी दुनिया में छाई है. अभी हाल ही में इस कंपनी ने एक धांसू बाइक लॉन्च की है. इस बाइक में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स और कलर ऑप्शन भी मिलते है. जिस बाइक की बात हम कर रहे हैं उस बाइक का नाम TVS Raider 125 है. चलिए आपको इसके वारे में डिटेल में बताते है.
ये भी पढ़े- धक्-धक् जैसी आवाज वाली TVS की ये सस्ती बाइक, Stylish लुक और शानदार फीचर्स के साथ 70kmpl का ताबड़तोड़ माइलेज
125cc सेगमेंट में लोगो को दीवाना बना रही है New TVS Raider 125
आपकी जानकैर के लिए बता दे आपको इस TVS Raider 125 बाइक में 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन के साथ मार्केट में लॉन्च हुई है. आपको इस बाइक में कई सारे फीचर्स मिलते है. इस TVS Raider 125 बाइक में आपको स्मार्ट कनेक्ट का भी ऑप्शन मिलता है. आप अगर इस बाइक के स्मार्टफोन को कनेक्ट करते हैं तो आपको इसमें राइडर कॉल एसएमएस, नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट, टर्न बाय टर्न नेविगेसन जैसी खूबिया मिलती है.

New TVS Raider 125 में मिलते है स्मार्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स
New TVS Raider 125 के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको फर्स्ट इन सेगमेंट 5 इंच का टीएफटी कंसोल मिलता है. आप चाहे तो इस बाइक को Bluetooth कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड, इनकमिंग कॉल, फोटो ट्रांसफर, राइड रिपोर्ट, राइड स्टैंड कट ऑफ स्विच जैसे एडवांस फीचर्स मिलते है.

New TVS Raider 125 में मिलता है 125cc का शक्तिशाली इंजन पावर
New TVS Raider 125 के इंजन की बात करे तो इसमें आपको सिंगल सिलेंडर वाला इंजन मिलता है. यह इंजन 124.8 cc थ्री वाल्व इंजन मिलता है. असल में यह इंजन एयर कूल्ड तकनीक पर बनाया गया है. बाइक में लगा यह इंजन 7,500 rpm पर 11.2 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 11.2 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस TVS Raider 125 बाइक का इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
ये भी पढ़े- Baleno को धूल चटा देगी Tata की ये धांसू कार, Twin CNG सिलेंडर और Sporty लुक के साथ मिलेगा पैसा वसूल माइलेज

New TVS Raider 125 में दो राइडिंग मोड के साथ मिलता है पैसा वसूल माइलेज
बात अगर माइलेज की करें तो आपको इस बाइक में आपको दो राइडिंग मोड्स के ऑप्शन मिलते है. आपको इसमें TVS Raider 125 बाइक का पहला मोड ईको और दूसरा मोड पावर ही है. इस TVS Raider 125 बाइक की टॉप स्पीड 99 kmph है. यही नहीं इस TVS Raider 125 बाइक 67 kmpl तक का माइलेज देगी.

New TVS Raider 125 में मिलते है कम कीमत में कई सारे कलर ऑप्शन
बात अगर कलर की करें तो आपको इस TVS Raider 125 बाइक में एक नहीं बल्कि मिलते है कई सारे कलर ऑप्शन. सबसे पहला कलर विकेड ब्लैक और दूसरा कलर फेयरी येलो मिलता है. भारत में टीवीएस रैडर की कीमत 86,803 से शुरू होती है और 1,00,820 तक जाती है।
<p>The post TVS के लिए तुरुप का इक्का साबित हुई यह धांसू बाइक, शानदार माइलेज और Stylish लुक के आगे Shine भी लगी पानी कम चाय first appeared on Gramin Media.</p>