Triumph Speed 400 & Scrambler 400X launched Soon: Triumph ने मार्केट में पेश की दो धांसू बाइक्स, पॉवरफुल इंजन और क्वालिटी फीचर्स से तोड़ेगी Royal Enfield का गुरुर। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता बजाज के साथ मिलकर ट्रॉयम्फ ने दो बाइक्स को पेश किया है। इन दोनों बाइक्स में क्या खूबियां दी गई हैं, इनमें कितना दमदार इंजन दिया गया है और इन्हें भारतीय बाजार में कब तक लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Triumph ने पेश की मार्केट में दो धांसू बाइक, जो तोड़ेगी Royal Enfield का गुरुर
ट्रॉयम्फ ने बजाज के साथ मिलकर दो नई बाइक्स को पेश किया है। Triumph Speed 400 और Scrambler 400X बाइक्स में कंपनी ने 400CC का इंजन दिया है। खास बात यह है कि इन दोनों ही बाइक्स को भारत में ही बनाया गया है और यह कंपनी की ओर से पेश की गईं अब तक की सबसे छोटे इंजन वाली बाइक्स हैं।

Royal Enfield से ज्यादा पावरफुल होगा Triumph की इन धांसू बाइक्स इंजन
दोनों ही बाइक्स में 398 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस इंजन से बाइक्स को 40 पीएस पावर और 37.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इन बाइक्स के इंजन को लिक्विड कूल्ड तकनीक और छह स्पीड ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।
Triumph Speed 400 और Scrambler 400X में ठूस-ठूस कर भरे है फीचर्स

ट्रॉयम्फ की दोनों ही बाइक्स में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। जिसे स्विच ऑफ भी किया जा सकता है। इसके अलावा इनमें ड्यूल चैनल एबीएस, डिस्क ब्रेक, 17 और 19 इंच के अलॉय व्हील्स, 43 एमएम के यूएसडी फॉर्क्स, रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलसीडी स्क्रीनस्क्रीन, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, राइड बाय वायर थ्रोटल, ऑल एलईडी लाइट्स, स्टेयरिंग लॉक और एंटी थेफ्ट इमोबिलाइजर के साथ ही 25 आधिकारिक एक्सेसरीज के विकल्प जैसी खूबियां मिलती हैं।
जानिए कब होगी इंडिया में लांच
ट्रॉयम्फ ने फिलहाल इन दोनों ही बाइक्स को सिर्फ पेश किया है। भारतीय बाजार में इन दोनों बाइक्स को पांच जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के समय ही दोनों बाइक्स की कीमत की जानकारी भी कंपनी की ओर से दी जाएगी।
<p>The post Triumph ने मार्केट में पेश की दो धांसू बाइक्स, पॉवरफुल इंजन और क्वालिटी फीचर्स से तोड़ेगी Royal Enfield का गुरुर first appeared on Gramin Media.</p>