Toyota की मिनी फॉर्च्यूनर मार्केट में बिखेर रही जलवा, Hyundai की तो उडा रखी है नींद, दमदार फीचर्स है ताकत। Toyota अपनी दमदार कारो की मदद से ऑटोमोबाइल सेक्टर में पैठ बनाये हुए है. बता दे की टोयोटा ने अपनी अर्बन क्रूजर हाइराइडर toyota urban cruiser hyryder एसयूवी को लॉन्च किया था. यह एसयूवी आपको मिनी फॉर्च्यूनर जैसी लग सकती है. कार में बेहतरीन डिजाइन के साथ फीचर्स की एक लंबी लिस्ट मिलती है. साथ ही यह सेगमेंट की अकेली कार है जो AWD सिस्टम के साथ आती है. यह माइलेज के मामले में भी देश की नंबर वन एसयूवी है. आइए जानते हैं इसकी कुछ जानकारी।
यह भी पढ़े- Hyundai की यह एसयूवी अगर आ गई तो Mahindra XUV700 को पड़ जायेंगे लेने के देने, देखिये क्यों है इतनी घातक
Toyota urban cruiser hyryder के धमाकेदार फीचर्स

फीचर्स के मामले में इसमें टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, ग्लॉस-ब्लैक ग्रिल, हनीकॉम्ब एयर डैम, ब्लैक रूफ, डुअल-टोन अलॉय व्हील और सी-आकार के एलईडी टेल लैंप मिलते हैं. इसमें 7 सिंगल टोन और 4 डुअल टोन कलर ऑप्शन दिए गए हैं. इंटीरियर में डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन स्कीम है मिलती है. डैशबोर्ड/दरवाजे पैड पर सॉफ्ट-टच का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और अच्छी बात है कि इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले का सपोर्ट भी वायरलेस मिलता है. इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है.
Toyota urban cruiser hyryder का दमदार इंजन
आपको बता दे की इसमें दो प्रकार के इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. पहला मजबूत-हाइब्रिड सेल्फ-चार्जिंग वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन जो सामूहिक रूप से उचित 114bhp पावर जेनरेट करता है. इस कार को प्योर ईवी मोड पर भी चलाया जा सकता है. इसमें 27Kmpl के माइलेज का दावा किया गया है. दूसरा ऑप्शन माइल्ड हाइब्रिड का है, जो 1.5 लीटर इंजन के साथ 102bhp/136Nm जेनरेट करता है. इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग का भी सिस्टम है. यानी आपके ब्रेक लगाने पर कार की बैटरी चार्ज होती है, जिससे आपको बेहतरीन माइलेज मिलता है. इसका एक वेरिएंट ऑल व्हील ड्राइव वाला भी है, जो सिर्फ माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

यह भी पढ़े- Creta से सिहासन छीनने Tata कर रहा बड़ी तैयारी, जल्द ला रहा अपनी दमदार SUV, दमदार इंजन के आगे किसी की नहीं चलेगी
Toyota urban cruiser hyryder की कीमत
कीमत का देखा जाये तो टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमत 10.73 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 19.74 लाख रुपये तक चली जाती है. कंपनी ने इसे सितंबर 2022 में लॉन्च किया था. खास बात है कि इस दमदार एसयूवी को सीएनजी अवतार में भी बेचा जाता है. इसके कुल चार वेरिएंट: ई, एस, जी और वी उपलब्ध हैं. और यह हुंडई क्रेटा को टक्कर देती है.
<p>The post Toyota की मिनी फॉर्च्यूनर मार्केट में बिखेर रही जलवा, Hyundai की तो उडा रखी है नींद, दमदार फीचर्स है ताकत first appeared on Gramin Media.</p>