Maruti Jimny का बेस वेरिएंट भी कम दमदार नहीं, 6 Airbags समेत ऐसे-ऐसे फीचर्स

Published:

महिंद्रा थार को टक्कर देने वाली मारुति सुजुकी जिम्नी आखिरकार भारत में आ चुकी है. कंपनी ने इसे 12.74 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. थार के मुकाबले इसकी खासियत है कि इसमें 5 डोर मिलते हैं. मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर कार में इंजन स्पेसिफिकेशन भी शानदार है. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 105 एचपी की पावर और 134 एनएम के टॉर्क का जेनरेट करता है. इसके अलावा, इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक शामिल है, जो इसकी फ्यूल एकोनोमी और प्रदर्शन को बेहतर बनाती है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स उपलब्ध है.

ऐसा है डिजाइन:-

इसे बॉक्सी और कॉम्पैक्ट डिजाइन दिया गया है. आगे की तरफ आपको सर्कुलर शेप वाले हेडलैंप्स, बड़ी व्हील क्लैडिंग, 15 इंच अलॉय व्हील, और फॉगलैंप्स मिल जाते हैं. पीछे हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप्स, टेलगेट पर लगा स्पेयर व्हील और आयताकार टेल लाइट्स मिलती हैं.

कंपनी ने इस कार को 5 मोनोटोन और एक डुअल-टोन कलर ऑप्शन में पेश किया है. इसे दो ट्रिम्स- Zeta और Alpha में उपलब्ध कराया गया है. ऐसे में बहुत से लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज हो सकते हैं कि वह कौन सा वेरिएंट चुनें. यहां हम आपको दोनों वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट लेकर आए हैं.

Zeta वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स:-

  • 7.0 इंच टचस्क्रीन
  • स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम
  • वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay
  • रियर डीफॉगर
  • स्टील व्हील
  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर्स
  • कलर MID डिस्प्ले
  • पॉवर विंडो
  • रिवर्स कैमरा
  • ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशिएल
  • ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज
  • ईएसपी
  • 6 एयरबैग

Alpha वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स:-

  • बॉडी कलर डोर हैंडल
  • अलॉय व्हील
  • ऑटो हेडलैंप
  • हेडलैम्प वाशर
  • एलईडी हेडलैंप
  • फॉग लैंप
  • कीलेस स्टार्ट
  • क्रूज कंट्रोल
  • क्लाइमेट कंट्रोल
  • 9.0 इंच टचस्क्रीन
  • स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • Arkamys साउंड सिस्टम
Share:

Leave a Comment

Hello there. I am Manoj Kumar, an Indian digital entrepreneur. With a handful of years of practice and experiment, I currently share top-notch Tutorials related to Blogging & SEO.