Team India की नई Jersey देख क्यों भड़के फैंस? जानिए क्या है इसके पीछे की वजह। भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां 12 जुलाई से टेस्ट सीरिज की शुरुआत होने जा रही है. दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मुकाबले के बाद 3 एकदिवसीय और 5 टी20 मैचों की सीरिज भी खेली जानी है. हालांकि इससे पहले टीम इंडिया की नई टेस्ट जर्सी लॉन्च हो गई है, जिसको लेकर काफी बातें हो रही हैं. ये जर्सी भारतीय फैंस को ज़्याजा पसंद नहीं आई.
ये भी पढ़े- Vivo-Oppo की खोपड़ी उड़ा देगा LAVA का Killer स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स और शानदार कैमरा क्वालिटी वो भी कम कीमत में…
Team India की नई Jersey देख भड़के फैंस
Indian Top 5 in Tests cricket. pic.twitter.com/cZX1lmS7lq
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 11, 2023
बता दें कि टीम इंडिया की नई टेस्ट जर्सी में कंधे पर नीले रंग की धारियां हैं. वहीं जर्सी के सामने लाल रंग में ड्रीम 11 लिखा हुआ है. दरअसल, ड्रीम इलेवन टीम इंडिया की नई स्पॉन्सर है. BCCI के साथ उसकी 350 करोड़ रुपए में डील हुई है. मगर, ड्रीम इलेवन के विज्ञापन वाली इस जर्सी को देख फैंस निराश हैं.
टीम इंडिया किसके लिए खेलेगी India Or Dream 11?
Team India
Team Dream 11Where is India Name ???
We are playing for country or BrandsSameless BCCI pic.twitter.com/GCLacrsPZI
— Lord Kartike //
(@Lord_Kartike) July 11, 2023
ये भी पढ़े- मिर्ज़ापुर की भोली-भाली डिम्पी का दिखा बोल्ड लुक, हॉटनेस देख टपकने लगेगी लार, देखे hot तस्वीरें
वहीं टीम इंडिया की नई टेस्ट जर्सी में इंडिया नाम भी नहीं लिखा है. हालांकि यह डील की तहत ही किया गया है. दरअसल, बाइलेट्रल सीरीज के दौरान टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी के फ्रंट में जर्सी के स्पॉन्सर का नाम प्रिंट होता है, जबकि ICC टूर्नामेंट्स के दौरान जर्सी पर देश का नाम लिखा होता है.
टीम इंडिया की नयी जर्सी से गायब हुआ इंडिया का नाम
Okay so @BCCI are the players playing for India or Dream 11? Where is the Jersey which was initially proposed with "India" in the centre!
Shame where? Big L
pic.twitter.com/HlviRfofB2
—
×3 (@thegoat_msd_) July 11, 2023
टीम इंडिया की नई जर्सी पर फैंस को लाल रंग काफी ज्यादा अखर रहा है. उनका कहना है कि इससे टेस्ट जर्सी कुछ ज्यादा ही रंगीन दिखाई दे रहे हैं.
<p>The post Team India की नई Jersey देख क्यों भड़के फैंस? जानिए क्या है इसके पीछे की वजह first appeared on Gramin Media.</p>