इलेक्ट्रिक कार बाजार में धमाल मचाने जा रही टाटा मोटर्स, जल्द लांच करेगी इन 3 पॉपुलर SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन

Published:

भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा मोटर्स का दबदबा है. इस दबदबे को और ज्यादा मजबूत करने के लिए उसने आक्रामक योजना बनाई है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह ‘अगले पांच सालों में 10 इलेक्ट्रिक वाहन लेकर आएगी.’ इनमें तीन मौजूदा ICE एसयूवी- पंच, हैरियर और सफारी के इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल होंगे. चलिए, इनके बारे में बताते हैं.

TATA PUNCH EV:-

इस साल त्योहारी सीजन के दौरान पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन की बिक्री शुरू होने की खबरें हैं. यह टेस्टिंग फेज में है. इसमें अंदर और बाहर कुछ कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस माइक्रो ईवी में टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है. इसमें 360-डिग्री कैमरा, रोटरी ड्राइव सलेक्टर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी हो सकते हैं. पंच ईवी सिंगल फुल चार्ज पर लगभग 300 किमी की रेंज देने में सक्षम हो सकती है.

TATA HARRIER EV:-

टाटा हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट को 2023 ऑटो एक्सपो में कर्व और एविन्या ईवी कॉन्सेप्ट के साथ प्रदर्शित किया गया था. हैरियर ईवी का प्रोडक्शन वर्जन अगले साल किसी समय तक आ सकता है. यह टाटा के जेन 2 (उर्फ सिग्मा) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. इसमें नई ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, नई एलईडी लाइट बार के साथ स्प्लिट हेडलैंप, रिवाइज्ड बम्पर, फेंडर पर ईवी बैज, फ्लश डोर हैंडल, टेलगेट पर नई एलईडी लाइट बार और नए टेललैंप्स मिल सकते हैं.

TATA SAFARI EV:-

टाटा सफारी का इलेक्ट्रिक वर्जन हैरियर ईवी से मिलता जुलता होगा. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में ईवी-स्पेसिफिक महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे. सफ़ारी ईवी व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग क्षमताओं के साथ आ सकती है. इसके पावरट्रेन सेटअप में लगभग 60 kWh की बैटरी मिल सकती है, जो करीब 400-500 किमी की रेंज पेश करने में सक्षम हो सकती है. Tata Safari EV की लॉन्चिंग Harrier EV के बाद होगी.

Share:

Leave a Comment

Hello there. I am Manoj Kumar, an Indian digital entrepreneur. With a handful of years of practice and experiment, I currently share top-notch Tutorials related to Blogging & SEO.