Nissan Magnite GEZA Special Edition: Tata Punch तो गयी! मात्र 6 लाख में आ गयी धांसू SUV, स्पेशल फीचर्स और Stylish लुक के साथ सेफ्टी फीचर्स में है दम। जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Nissan Magnite के नए स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को GEZA नाम दिया है, इस स्पेशल एडिशन में कंपनी ने कुछ फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसे रेगुलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं.
ये भी पढ़े- Scorpio का धंधा चौपट कर देगी Tata की धांसू SUV, दबंग लुक और तगड़े फीचर्स से देगी Fortuner को भी टक्कर
Nissan Magnite GEZA Special Edition की कीमत
Nissan Magnite की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 5.99 लाख से शुरू होकर 9 लाख तक जाती है। सभी इसके मॉडल पर बेस्ड है। ऐसे में ये आपके लिए एक बेहतर SUV साबित हो सकती है। Nissan Magnite Special Edition Model की कीमत ₹7.39 lakh रखी गयी है।

Nissan Magnite GEZA Special Edition का धांसू इंजन
इसके इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस कॉम्पैक्ट SUV में 1.0-लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल मैनुअल (72PS की की पावर और 96Nm का टॉर्क), 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मैनुअल ( 100PS पावर और 160Nm टॉर्क) और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल सीवीटी इंजन के साथ आती है.
Nissan Magnite GEZA Special Edition के फीचर्स

Nissan Magnite GEZA Special Edition के खासमखास फीचर्स की बात करे तो इसमें हाई-रिजॉल्यूशन वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, प्रीमियम जेबीएल स्पीकर, ऐप के साथ लाइट कंट्रोल, ट्रैजेक्टरी गाइडलाइंस के साथ रियर कैमरा, प्रीमियम बेज कलर की सीट अपहोल्स्ट्री (ऑप्शनल) और शार्क फिन एंटीना जैसी खूबियां दिखती हैं।
ये भी पढ़े- Jimny की चाल को धीमी कर देगी न्यू Mahindra Thar, पावरफुल इंजन और Classy लुक के साथ मिलेगा 5-Door ऑप्शन
Nissan Magnite GEZA Special Edition के सेफ्टी फीचर्स

Nissan Magnite GEZA Special Edition के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसको ग्लोबल NCAP से एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. इस एसयूवी को नए सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स शामिल हैं.
सबसे कम मैंटेनस कॉस्ट रहेगी Nissan Magnite GEZA Special Edition की
आपको बता दें कि निसान मैग्नाइट केवल 35 पैसे प्रति किलोमीटर (50,000 Km के लिए) पर अपने सेगमेंट में सबसे कम मेंटेनेंस कॉस्ट के साथ आता है। यह 2 साल (50,000km) की वॉरंटी के साथ है, जिसे मामूली लागत पर 5 साल या एक लाख किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है। निसान के ग्राहक निसान सर्विस हब या निसान कनेक्ट के जरिये निसान सर्विस कॉस्ट कैलकुलेटर के माध्यम से सर्विस को बुक कर सकते हैं और कॉस्ट के बारे में पता कर सकते हैं।
<p>The post Tata Punch तो गयी! मात्र 6 लाख में आ गयी धांसू SUV, स्पेशल फीचर्स और Stylish लुक के साथ सेफ्टी फीचर्स में है दम first appeared on Gramin Media.</p>