Tata Punch के लोहे के आगे जरा भी टिक नहीं पा रही Maruti Suzuki, 6 लाख में दनादन खरीद कर ले जा रहे लोग। आजकल लोग कम बजट की कारे ज्यादा खरीद रहे है ऐसे में भारतीय बाजार में अब हैचबैक की कीमत में एसयूवी कारें आने लगी हैं. हैचबैक से बेहतर स्पेस, कम्फर्ट और एक बड़ी गाड़ी वाली फील के चलते अब ज्यादातर का कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें खरीदने लगे हैं. लेकिन पहले से ही कम बिक्री की मार झेल रही हैचबैक सेगमेंट की गाड़ियों के लिए एक माइक्रो एसयूवी काल बनकर आ गई है. 6 लाख रुपये की कीमत में आने वाली इस माइक्रो एसयूवी ने हैचबैक कारों का हिसाब-किताब बिगाड़ दिया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं टाटा की पंच माइक्रो एसयूवी (Tata Punch) की जिसकी हर महीने ताबड़तोड़ बिक्री चल रही है. टाटा पंच की डिमांड का खामियाजा मारुति इग्निस और टाटा टियागो को भुगतना पड़ रहा है. टाटा पंच को कंपनी 6 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर बेच रही है. आइये जानते है इस बारे में.
यह भी पढ़े- अब सिर्फ 1 लाख रुपये में उठा लाइए चमचमाती नई Hyundai Venue को, फीचर्स के मामले में देती है Creta को भी टक्कर
Tata Punch की सेल
सबसे पहले आपको इस बारे में बताये तो पंच की कीमत पर कई कंपनियां अपनी हैचबैक कारें बेच रही हैं. मारुति इग्निस की कीमत 5.84 लाख रुपये और टाटा टियागो की कीमत 5.59 लाख रुपये से शुरू होती है, लेकिन पंच में 50,000 रुपये और खर्च करने पर 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली एसयूवी मिलती है जो इन दोनों कारों से अधिक सेफ हैं. हालांकि, टाटा टियागो भी 4-स्टार रेटिंग वाली कार है. सेफ्टी के अलावा पंच में दोनों हैचबैक कारों से बेहतर स्पेस, सीटिंग कम्फर्ट और ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है. इसके अलावा पंच में दोनों कारों से बेहतर इंटीरियर फीचर्स भी हैं. सेल्स को देखें तो, पिछले महीने (जून 2023) पंच की 10,990 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि टियागो की 8135 यूनिट्स और मारुति इग्निस की सिर्फ 4,237 यूनिट्स की बिक पाई है.
Tata Punch का धाकड़ इंजन

आपको बता दे की टाटा पंच 5-सीटर माइक्रो एसयूवी है. इसमें 366 लीटर का बूटस्पेस मिलता है. पंच में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 88 बीएचपी की पॉवर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है.
Tata Punch के दमदार फीचर्स

यह भी पढ़े- Oneplus और DSLR दोनों की लीला समाप्त करने, आ रहा Vivo का धमाधम 5G स्मार्टफोन, जबरा फीचर्स से करेंगा वॉर
फीचर्स की बात करें तो, पंच में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें सेफ्टी के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा और ISOFIX एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
<p>The post Tata Punch के लोहे के आगे जरा भी टिक नहीं पा रही Maruti Suzuki, 6 लाख में दनादन खरीद कर ले जा रहे लोग first appeared on Gramin Media.</p>