Tata Nano की जुड़वाँ MG Comet EV मचा रही ग़दर, कंपनी का दावा 500 रुपये में महीने भर चलती है. अभी के समय महज डीजल और पेट्रोल से निजात पाने के लिए ग्राहकों का रुख इलेक्ट्रिक की और बढ़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कम्पनी MG ने आखिर कार अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट की डिलीवरी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इस कार को अप्रैल में लॉन्च किया था और 15 मई से इसकी बुकिंग भी 11 हजार रुपये से शुरू कर दी थी. कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट्स में ऑफर किया है. इन वेरिएंट्स में पेस, प्ले और प्लश शामिल हैं जिसे आप अपनी सहूलियत के हिसाब से खरीद सकते हैं. आइये जानते है MG Comet EV Range के बारे में…
MG Comet EV के धमाकेदार फीचर्स

अब आपको इसके फीचर्स के बारे में बताये तो MG ने कॉमेट को केवल एक पारंपरिक एंट्री-लेवल EV के बजाय शहर-केंद्रित सिटी मोबिलिटी साॅल्युशन के रूप में पेश किया है. इस छोटी सी इलेक्ट्रिक कार में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप, मैनुअल एसी, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और कनेक्टेड कार तकनीक भी शामिल हैं. कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनामिक गाइडलाइंस के साथ रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.
MG Comet EV की रेंज और कंपनी का दावा
MG Comet EV के रेंज का देखा जाये तो यह 17.3kWh बैटरी पैक से लैस है. इस बैटरी के साथ यह फुल चार्ज पर 230km की ड्राइव रेंज देती है. कंपनी ने इसमें रियर-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है हो इसे 42PS की पॉवर और 110Nm का पीकटॉर्क देता है. यह इलेक्ट्रिक कार 3.3kW एसी चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे बैटरी को 0-100 प्रतिशत तक चार्ज करने में सात घंटे लगते हैं, और इसे 10-80 प्रतिशत से चार्ज करने में पांच घंटे लगते हैं. कंपनी का दावा है कि इसे महीने में चार्ज करने का खर्च बस 500 रुपये है. ऐसा कम्पनी द्वारा बताया गया है।
MG Comet EV की कीमत

सबसे महत्वपूर्ण अगर इसके कीमत के बारे में बताये तो आपको बता दे की कॉमेट ईवी को तीन वेरिएंट्स- पेस, प्ले और प्लश में बेचा जा रहा है, जिसकी कीमत क्रमश: 7.98 लाख रुपये से लेकर 9.98 लाख रुपये के बीच है. यह कीमत पहले 5,000 ग्राहकों के लिए है. हालांकि MG EV का भारत में कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है, यह Tata Tiago EV और Citroen eC3 के मुकाबले में एक सस्ता ऑप्शन देती है. तो यह थी MG Comet EV से जुडी कुछ जानकारी
<p>The post Tata Nano की जुड़वाँ MG Comet EV मचा रही ग़दर, कंपनी का दावा 500 रुपये में महीने भर चलती है first appeared on Gramin Media.</p>