Suzuki Brezza की नाक में दम करने आ रही Tata Nexon Facelift, धमाकेदार फीचर्स और इंजन है खूबी। Tata मोटर्स ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपना बड़ा कद रखती है ऐसे ही में टाटा नेक्सन कंपनी के सबसे महत्वपूर्ण और सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक है. यह सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकती है. अब कंपनी अपनी इस एसयूवी को एक नए अवतार में बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. हाल ही में इसके फेसलिफ्ट मॉडल को फिर से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया. इस मॉडल के साथ टाटा मोटर्स एक DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) यूनिट को भी पेश करेगी, जो मौजूदा AMT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की तुलना में अधिक रिफाइंड ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगी. नेक्सन फेसलिफ्ट DCT की पहली तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं. आइये जानते है इस बारे में.
यह भी पढ़े- Oneplus को टक्कर देने की तैयारी में iQOO, 200W फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन से मचाएंगा कहर
Tata Nexon Facelift DCT

टाटा मोटर्स, अपनी नई नेक्सन के लिए एक नए डीसीटी गियरबॉक्स को तैयार कर रही है, जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के साथ अधिक स्पोर्टी फील देगा. इस ट्रांसमिशन के मिलने के संकेत पहले स्पॉटेड मॉडल से ही मिले थे. लेकिन अब DCT बैज के साथ देखे गए मॉडल्स के साथ ही इसकी पुष्टि हो गई है. यह एक 7-स्पीड डीसीटी यूनिट होने की संभावना है. पिछले स्पाई शॉट में इस एसयूवी में एक नया फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिला था, जो कि सफारी और हैरियर के साथ मिलने वाले नए इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन से अलग एक इंटीग्रेटेड टच लेआउट है. नए DCT को इसके नए 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जबकि 1.5L डीजल इंजन के साथ मौजूदा ट्रांसमिशन बरकरार रखा जाएगा.
Tata Nexon Facelift का दमदार इंजन
इसके आउटगोइंग मॉडल का 1.2L पेट्रोल इंजन 120 bhp पॉवर और 170 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि नया इंजन 5 बीएचपी अधिक पॉवर और 55 एनएम अधिक टॉर्क जेनरेट करेगा. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में नई ट्यून के साथ वेन्यू एन लाइन जैसा स्पोर्टियर वर्जन मिल सकता है, जिसमें लगा इंजन 125 बीएचपी पॉवर और 225 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा.
Tata Nexon Facelift के फीचर्स

यह भी पढ़े- सिर्फ 5,499 रुपये में मिल रहा Poco का धमाकेदार स्मार्टफोन, ले लिया तो दोस्त भी करेंगे जमकर तारीफ
इसके फ्रंट फेशिया में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ एक नई इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन मिलने की संभावना है. साथ में नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, एक टच और टॉगल ऑपरेशन स्टीयरिंग, एक नया लोगो, सिंगल-पेन सनरूफ, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग की खूबियां मिलेंगी.
Tata Nexon Facelift मुकाबला
इस एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा से होगा, जिसमें एक 1.5L पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही इसमें सीएनजी का भी विकल्प मौजूद है.
<p>The post Suzuki Brezza की नाक में दम करने आ रही Tata Nexon Facelift, धमाकेदार फीचर्स और इंजन है खूबी first appeared on Gramin Media.</p>