Skin Care Tips: ऑयली स्किन से हो परेशान तो जल्द अपनाये यह तरीका, जड़ से कर देगा खत्म। आजकल का जमाना ऐसा है कि को उसके मन से नहीं उसके तन और कपड़ो से परखा जाता है ऐसे में कई सारे लोग अपने आप को सुन्दर रखने के लिए कई सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है ऐसे में अगर आपकी त्वचा भी ऑयली है तो हम आपके लिए लेकर आये है देसी तरीका। अगर हम बात करे तो ऑयली स्किन की तो यह सबसे जटिल त्वचा प्रकार है। इसकी वजह से आपको एक्ने और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइये जानते है इससे छुटकारा कैसे पाए….
ये भी पढ़े- क्यों कहते है शादी की पहली रात को सुहागरात? वजह जान पकड़ लोगे अपना सर
ऑयली स्किन से क्या होती है परेशानिया
अक्सर यह ऑयली स्किन की परेशानी तीन एज में होती है यह सबसे ज्यादा लड़कियों की होती है। इसमें चेहरे से आयल टाइप लिक्विड लगातार निकलते रहता है। जिससे की इससे चहेरे पर एक्ने और मुहांसों पिंपल्स, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स जैसी जैसी समस्याएं होती रहती हैं। इससे बचने के लिए हम आपको बताने वाले है कुछ उपाय जिससे की आपको ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
आइये जानते ही ऑयली स्किन से निपटने के लिए कुछ धांसू उपाय
1. शहद

शहद में कई सारे औषधिक गुण पाए जाते हैं जिससे चेहरे पर होने वाली एक्ने और मुहासे जैसी समस्याओं को यह हमेशा के लिए दूर कर देता है। शहद का चेहरे पर प्रयोग करने से मॉइस्चर बनाए रखता है और इसे ऑयली होने से बचाता है। अगर हम इसके इस्तेमाल की बात करें तो शहद की पतली लेयर अपनी त्वचा पर लगाए 10 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दे फिर उसे हल्के गर्म पानी से धो ले
2. ओटमील

ओटमील में मौजूद आवश्यक पोषक तत्व एक्सेस आयल और इन्फ्लेमेशन को कम करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही यह डेड स्किन सेल्स को एक्सफोलिएट करता है, जिस वजह से त्वचा पर काफी ज्यादा ग्लो करती है। ओट्स को गर्म पानी मे डालकर 10 मिनट के लिए छोर दें, फिर इसे पीसकर पेस्ट तैयार करें और उसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक ड्राई होने के लिए छोड़ दें, उसके बाद त्वचा को हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें।
3. एग व्हाईट और लेमन जूस

एग व्हाईट और लेमन जूस ऑयली स्किन से छुटकारा पाने का एक सबसे प्रभावी घरेलू नुस्खा हो सकता है, यह इनग्रेडिएंट्स आपके पोर्स को टाइट करती हैं, जिस वजह से एक्स्ट्रा ऑयल रिलीज नहीं होता। की गई एक स्टडी की माने तो नींबू और अन्य खट्टे फल ऑयल को सोख लेते हैं। वहीं नींबू में मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी ऑयली स्किन पर होने वाली समस्याएं जैसे कि एक्ने को नियंत्रित रखती हैं। एक बाउल में एग व्हाइट और एक चम्मच लेमन जूस को डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और अच्छी तरह सूखने दें। जब यह सूख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें और टॉवल से टैप करके चेहरा सुखा लें।
ये भी पढ़े- किसी बार्बी गर्ल से कम नहीं दिखती पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की बेटी, खूबसूरती देख बढ़ने लगती है लाखो दिलो की धड़कने
4. एलोवेरा

एलोवेरा त्वचा के लिए कितना फायदेमंद है इस बात की जानकारी आपको होगी। ऐसे में कई रिसर्च और साइंटिफिक एविडेंस का मानना है कि त्वचा पर एक्सेस ऑयल के कारण होने वाली स्किन प्रॉब्लम से निजात पाने में एलोवेरा आपकी मदद कर सकता है। इसके साथ ही यह एक्सेस ऑयल प्रोडक्शन को भी रिड्यूस करता है। यदि आपकी स्किन भी ऑयली है, तो रात को सोने से पहले फ्रेश एलोवेरा जेल को त्वचा पर लगाए और रात भर के लिए छोड़ दें। हालांकि, कई लोगों को एलोवेरा से एलर्जी होती है इसलिए इसे लगाते वक्त सावधानी बरतना जरूरी है।
5. टमाटर

टमाटर में सैलिसिलिक एसिड मौजूद होते हैं। वहीं यह सालों से हेल्दी स्किन के लिए होम रिमेडी के तौर पर इस्तेमाल की जा रही है। टमाटर की एसिडिक प्रॉपर्टी त्वचा से एक्सेस ऑयल को सोख कर खुले हुए पोर्स को छोटा करने में मदद करती है। एक टमाटर लें और उसका पल्प निकालें फिर उसमें एक चम्मच दरदरी साई हुई चीनी मिलाएं। अब इसे स्किन पर अप्लाई करें और हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में स्किन को मसाज दें। इसे 5 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दे, फिर हल्के गर्म पानी से चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें।
<p>The post Skin Care Tips: ऑयली स्किन से हो परेशान तो जल्द अपनाये यह तरीका, जड़ से कर देगा खत्म first appeared on Gramin Media.</p>