Skin Care: गिलोय की मदद से आपका भी चेहरा हो जायेगा एक दाम क्लीन, हफ्ते में एक बार करे इसका इस्तेमाल। लोग अपने चेहरे का ग्लो बरकरार रखने के लिए न जानने कितनी चीज़ो और प्रोडक्ट का उसे करते है। कई बार तो पार्लर जाकर हजारों रुपये खर्च करके स्किन ट्रीटमेंट लेते हैं, तो कई लोग आज भी ऐसे हैं, जिन्हें घरेलू नुस्खों पर ज्यादा भरोसा है। आपको भी है केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से हे नफरत। तो घर में ट्राय करे ये घरेलू नुस्खा।
गिलोए का इस्तेमाल
गिलोए का इस्तेमाल करके कैसे चेहरे को चमकदार रखे । दरअसल, गिलोय एक प्रकार की बेल है जिसका इस्तेमाल औषधी के रूप में आयुर्वेद में प्राचीन काल से किया जा रहा। लोग इसका जूस बनाकर भी पीते हैं। इसके साथ ही आज के आर्टिकल में हम आपको चेहरे पर इसका इस्तेमाल करना सिखाएंगे, ताकि आपका चेहरा चमकदार और ग्लोइंग बना रहे
गिलोए का मास्क कैसे बनाये

यह भी पढ़िए –रैगिंग करने से पहले जान ले इसके कानून, नहीं तो हो सकती है जेल, साथ ही देना पड़ेगा भारी जुर्माना
गिलोए का मास्क कैसे बनाये। गिलोए के पत्ते या फिर उसका तना लेकर इसे अच्छे से पीस लें। अब इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरे को पानी की मदद से अच्छी तरह थोले। इस मास्क के इस्तेमाल से आपके फेस की स्किन ग्लो करने लगेगी और आप फ्रेश फील करेंगे। आप इसका इस्तेमाल चहेतो हफ्ते में 1 से 2 बार कर सकते है
गिलोय और आंवला का फेस मास्क

यह भी पढ़िए –Team India: टीम इंडिया काट सकती है इन 2 खिलाड़ियों का पत्ता, अब नहीं खेल पाएंगे टेस्ट मैच, मजबूरी में लेना पड़ सकता है संन्यास
गिलोय और आंवला का फेस मास्क। इसका बनाने के लिए आपको 1 आंवले का टुकड़ा लेकर उस में गिलोय की कुछ पत्तियां पीसकर फेस मास्क तैयार करना है। इस मास्क को 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं और फिर चेहरा पानी की मदद से धो लें। इस मास्क के इस्तेमाल से आपकी स्किन को स्वस्त होने में मदद मिलेगी। दरअसल, गिलोय में हीलिंग फेक्टर होते है जो स्किन को हील करने में मदद करती है। कुछ दिनों की इस्तेमाल के बाद आपका चेहरा चमकदार बन जायेगा।
<p>The post Skin Care: गिलोय की मदद से आपका भी चेहरा हो जायेगा एक दाम क्लीन, हफ्ते में एक बार करे इसका इस्तेमाल first appeared on Gramin Media.</p>