Royal Enfield Classic 650: Royal Enfield अपने जखीरे में शामिल करेंगा Classic 650, जो अपने घातक प्रहार से करेंगा विरोधियो को चित्त. रॉयल एनफील्ड का मार्केट में बहुत दबदबा है ऐसे में रॉयल एनफील्ड आने वाले सालों में कई बाइक्स लॉन्च करने वाली है, जिसमें 350cc से 650cc तक के कई नए मॉडल शामिल होंगे. सिर्फ 650cc की छह नई मोटरसाइकिलों के लॉन्च की रूपरेखा तैयार की गई है, जिनमें संभवतः शॉटगन 650, हिमालयन 650, बुलेट 650, क्लासिक 650, स्क्रैम्बलर 650 और एक रेट्रो स्टाइल वाली कॉन्टिनेंटल जीटी 650 रेसिंग बाइक शामिल है. शॉटगन 650 और स्क्रैम्बलर 650 को पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. अब रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इससे इसके कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स का खुलासा हुआ है.फ़िलहाल इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़े- ऑटोमोबाइल बाजार में तबाही लाने Tata Punch को ला रहा CNG अवतार में, धमाकेदार माइलेज से करेंगी राज
Royal Enfield Classic 650 का डिजाइन और कलर संभावित
जो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 का टेस्ट म्यूल देखा गया, वह ब्लैक कलर का था. बाइक में रेट्रो-स्टाइल सर्कुलर हेडलाइट है, जिसके दोनों तरफ पोजिशन लाइट है. इसमें टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक और स्प्लिट सीट होगी. टेस्ट म्यूल में स्पोक व्हील दिखे हैं. इसमें लंबा मडगार्ड, अपराइट हैंडलबार और सेंटर-सेट फ़ुटपेग हैं. पीछे की तरफ सर्कुलर टेललैंप और डुअल पीशूटर एग्जॉस्ट है.
Royal Enfield Classic 650 के संभावित फीचर्स
फिलहाल इसके अलावा कोई और जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, उम्मीद है कि यह कलर टीएफटी डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिपर नेविगेशन डिस्प्ले, दो ट्रिप मीटर और क्लासिक 350 वाले स्विचगियर के साथ आएगी. इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर हो सकते हैं. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिल सकते हैं. बाइक स्टैंडर्ड डुअल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ भी आ सकती है.
यह भी पढ़े- Tata की होशियारी निकालने Mahindra खेला बड़ा खेल, मैदान में उतार रही XUV200, दमदार फीचर्स से होंगी अपडेट
Royal Enfield Classic 650 का इंजन संभावित
नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में वही 648cc, ऑयल-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन आ सकता है, जो आरई इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में मिलता है. इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है. यह 7250rpm पर 47bhp पावर और 5250rpm पर 52Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसके 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है.
Royal Enfield Classic 650 की कीमत संभावित
कीमत को लेकर फ़िलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है और इसके 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है.
<p>The post Royal Enfield अपने जखीरे में शामिल करेंगा Classic 650, जो अपने घातक प्रहार से करेंगा विरोधियो को चित्त first appeared on Gramin Media.</p>