Punch और Baleno का साम्राज्य हड़प रही Toyota की यह कार, 30 के तगड़े माइलेज और फीचर्स से बना रही नाम. इंडियन मार्केट में अब प्रीमियम हैचबैक कारों के कई ऑप्शन हैं. इस यहां हम आपको एक ऐसी की प्रीमियम हैचबैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बहुत कम लोग ही जानते हैं, लेकिन परफाॅर्मेंस, फीचर्स और सेफ्टी के मामले में ये बलेनो को तगड़ी टक्कर देती है. क्योंकि ये बलेनो के जैसी ही दिखती है इसलिए मार्केट में लोग इसे बलेनो की जुड़वा बहन भी कहते हैं. भले ही इसका रंग रूप बलेनो के जैसा है लेकिन इसमें बलेनो से अलग डिजाइन देखने को मिलता है.बी यहां हम जिस कार के बारे में बात कर रहे हैं वो टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza) है जिसे जिसे मारुति बलेनो के प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है. तो आइये जानते है इसके बारे में..
यह भी पढ़े- 48 हजार रु है जेब मे रखे तो घर ले आये नई चमचमाती Alto, माइलेज में इसका तो नहीं है कोई तोड़, अपडेटेड फीचर्स भी..
Toyota Glanza में मिलता है पावरफुल इंजन और तगड़ा माइलेज

इंजन की बात करे तो इसमें टोयोटा ग्लैंजा में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है जो 90 पीएस की पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया. इसे सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध किया गया है. सीएनजी वर्जन में ग्लैंजा की माइलेज 30.61km/kg है. ग्लैंजा में आइडल स्टार्ट-स्टाॅप फीचर भी दिया गया है.
Toyota Glanza में शानदार फीचर्स की भी है भरमार

फीचर्स का देखा जाये तो टोयोटा की प्रीमियम हैचबैक में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंस, एक हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल है. इसके स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और एबीएस-ईबीडी शामिल हैं.
यह भी पढ़े- 18 हजार है पास में तो ले आये Hero की Legend बाइक घर, जानिए कहा मिल रही इतने सस्ते में यह बाइक और कैसे ले
Toyota Glanza कि कीमत

कीमत की बात करे तो टोयोटा ग्लैंजा आपको मार्केट में 6.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर मिल जाएगी. कंपनी इसे चार वेरिएंट E, S, G और V में बच रही है. अगर सेफ्टी के लिहाज से देखें तो Glanza के बेस मॉडल में 2 एयरबैग और टॉप मॉडल G और V में 6 एयरबैग मिलते हैं. इसके 6 एयरबैग वेरिएंट की कीमत 8.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला बलेनो के साथ टाटा पंच, होंडा अमेज़ जैसी कारो से देखने को मिलता है.
<p>The post Punch और Baleno का साम्राज्य हड़प रही Toyota की यह कार, 30 के तगड़े माइलेज और फीचर्स से बना रही नाम first appeared on Gramin Media.</p>