Pulsar को बाजार से निपटाने Honda ने की तगड़ी तैयारी, ला रहा अपनी पॉपुलर बाइक को नए अवतार में, माइलेज ऐसा की छा जाएँगी। Honda दो पहिया वाहनों के निर्माण में अपना अलग ही स्थान रखता है ऐसे में होंडा 160 सीसी की एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है. Honda Sp 160 के नाम से बाजार में ये मोटरसाइकिल दिवाली पर दस्तक दे सकती है. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पूरी तरह से होंडा यूनिकॉर्न के प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी. यहां तक कि इसका इंजन भी यूनिकॉर्न वाला ही होगा. हालांकि इसका डिजाइन पूरी तरह से नया होगा, साथ ही कुछ नए फीचर्स भी कंपनी इस मोटरसाइकिल में जोड़ रही है. आइये जानते है इस बारे में.
यह भी पढ़े- 1 लाख रुपये में चकाचक नई Maruti Swift ला के मारिये सारे शहर भर में गेडे, फीचर्स तो है ही माइलेज ऐसा की सोच से ऊपर
Honda Sp 160 का मनमोहित कर देने वाला लुक और डिजाइन

लुक और डिजाइन की बात करे तो होंडा की नई बाइक यूनिकॉर्न से काफी अलग होगी. इसका फ्यूल टैंक का डिजाइन भी नया दिया गया है और ये 12 लीटर का होगा. हालांकि बाइक का वजन ज्यादा होगा और ये 141 किलोग्राम की होगी. वहीं इस बाइक में 17 इंच के व्हील दिए जाएंगे. बाइक में फ्रंट डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जाएगा.
Honda Sp 160 में देखने को मिलेंगा यह इंजन और माइलेज भी होंगा तगड़ा

होंडा की इस मोटरसाइकिल में कंपनी 162.7 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देने जा रही है. ये इंजन 12.9 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. इसी के साथ ये 14 एनएम का पीक टॉर्क भी जनरेट करेगा. मोटरसाइकिल में कंपनी 5 स्पीड गियरबॉक्स देगी. इसी के साथ माना जा रहा है कि कंपनी मोटरसाइकिल के इंजन में कुछ तकनीकी बदलाव भी कर सकती है जिसके बाद इसका माइलेज बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल ये इंजन 60 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देता है.
यह भी पढ़े- Iphone और DSLR की अग्निपरीक्षा लेने OnePlus ने छोड़ा अपना अग्निबाण जबराट स्मार्टफोन, दमादम फीचर्स…
Honda Sp 160 की अनुमानित कीमत और मुकाबला

वहीं इसके दो वेरिएंट बाजार में कंपनी लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि ये 1.09 से 1.25 लाख रुपये के बीच लॉन्च की जा सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत या स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है. और इसका मुकाबला Pulsar से देखने को मिल सकता है.
<p>The post Pulsar को बाजार से निपटाने Honda ने की तगड़ी तैयारी, ला रहा अपनी पॉपुलर बाइक को नए अवतार में, माइलेज ऐसा की छा जाएँगी first appeared on Gramin Media.</p>