New Honda SP160 Launched: Pulsar का मार्केट ठंडा करने आयी Honda की न्यू SP160, तगड़े इंजन और खास फीचर्स के आगे Apache भी भरेगी पानी। मार्केट में एक से बढ़कर एक बाइक्स लांच हो रही है ऐसे में Honda ने भी मार्केट में SP125 का बाहुबली रूप पेश किया है। बात यह है कि मार्केट में आ गयी है Honda SP160, आज ही होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने भारत में इसे आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। यह मुख्य रूप में मार्केट में जमी जमाई Bajaj Pulsar और TVS Apache के मार्केट तो ठंडा करने आ रही है। आइये देखते है इसके फीचर्स और इंजन के बारे में….
ये भी पढ़े- ₹5.99 लाख में ढूंढोगे फिर भी नहीं मिलेगी ऐसी Premium SUV, लक्ज़री लुक और स्टैंडर्ड फीचर्स के आगे Punch भी पानी कम चाय
Pulsar और Apache की पुंगी बजाने Honda ने पेश की नई SP160
अगर हम बात करे Honda SP 160 जो कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने इसकी लांच की पुष्टि कर दी है। इसमें आपको देखने को मिलेगा स्टाइलिश लुक वो भी दमदार इंजन के साथ। इसको कंपनी ने दो वैरिएंट्स में लांच किया है। सिंगल और ट्विन डिस्क वेरिएंट. इसके सिंगल डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1.17 लाख रुपये और ट्विन डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

New Honda SP160 का डैशिंग लुक और डिज़ाइन देख उड़ेगे Pulsar और Apache के होश
New Honda SP160 के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इन दोनों बाइक्स का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक एक समान ही है. इसमें एक समान बॉडी पैनल, वी-आकार की LED हेडलाइट, थोड़ा चौड़ा टैंक कफन, उभरे हुए टेल सेक्शन के साथ सिंगल-पीस सीट, सिंगल ग्रैब रेल, क्रोम के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मफलर जैसी कई समानता हैं. कुल मिलाकर नई Honda SP 160 कंपनी के कई मॉडलों का मिलाजुला रूप है.
New Honda SP160 में मिलेगा 162.7cc की क्षमता वाला कड़क इंजन पावर

New Honda SP160 के धांसू इंजन की बात करे तो इसमें आपको Unicorn 160 और Xblade जैसा 162.7cc की क्षमता का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो 7,500 आरपीएम पर 13.46 बीएचपी की पावर और 14.58 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन अतिरिक्त हॉर्सपावर और 0.5 एनएम डेवलप करता है. ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
New Honda SP160 की सस्पेंशन और अलॉय व्हील्स क्वालिटी
New Honda SP160 में मिलती है गजब की सस्पेंशन क्वालिटी, इसके फ्रंट में पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक सस्पेंशन के साथ आता है. इसके फ्रंट में 276 मिमी फ्रंट डिस्क और सिंगल-चैनल एबीएस के साथ 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है. कंपनी ने बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं जो कि 80/100 साइज के फ्रंट और 130/70 साइज के रियर MRF नाइलोग्रिप टायर पर दौड़ता है. इसमें 177 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.
ये भी पढ़े- Mahindra की हेकड़ी निकाल देगी TATA की धांसू SUV, धमाकेदार फीचर्स और Premium लुक के साथ मिलेगा दमदार इंजन

New Honda SP160 में मिलते है ये खास फीचर्स जिसे देख आप भी हो जाओगे खुश
New Honda SP160 के खास फीचर्स की बात करे तो इसमें फुली-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और एक हजार्ड स्विच मिलता है. इंस्ट्रमेंट पैनल में आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल-गेज और गियर पोजिशन इंडिकेटर्स मिलते हैं.
New Honda SP160 में मिलते है नए 6 बेस्ट और आकर्षक कलर ऑप्शन
New Honda SP160 को कंपनी ने कुल 6 रंग विकल्प के साथ पेश कर रही है, जिसमें मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नाइट ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे कलर शामिल हैं.
New Honda SP160 की कीमत और मुकाबला
New Honda SP160 को कंपनी ने दो वैरिएंट्स में लांच किया है। सिंगल और ट्विन डिस्क वेरिएंट. इसके सिंगल डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1.17 लाख रुपये और ट्विन डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.बाजार में ये बाइक मुख्य रूप से Bajaj Pulsar N160 और TVS Apache RTR 160 जैस मॉडलों को टक्कर देगी.
<p>The post Pulsar का मार्केट ठंडा करने आयी Honda की न्यू SP160, तगड़े इंजन और खास फीचर्स के आगे Apache भी भरेगी पानी first appeared on Gramin Media.</p>