ODI World Cup 2023 से अचानक बाहर हुई ये चैंपियन टीम, क्रिकेट जगत में आया भूचाल। भारत में इसी साल 5 अक्टूबर से ODI World Cup-2023 खेला जाना है. आईसीसी की ओर से आयोजित होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट से 3 और टीमें बाहर हो गई हैं, जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा. एक टीम ने तो जैसे विश्व क्रिकेट में भूचाल ला दिया.
ये भी पढ़े- MS Dhoni Birthday Special: 42 साल के हुए MS Dhoni, उनके नाम दर्ज है कभी न टूटने वाले ये रिकार्ड्स
इस बार के ODI World Cup-2023 की मेजबानी इंडिया करेगा

ODI World Cup-2023: भारत की मेजबानी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup-2023) खेला जाना है. इस वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट से 3 और टीमें बाहर हो गई हैं, जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा. एक टीम ने तो बाहर होकर वर्ल्ड क्रिकेट में भूचाल ला दिया.
श्रीलंका ने किया क्वालिफाई

जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स खेले जा रहे हैं, जिसमें से 2 टीमें मेन टूर्नामेंट का टिकट कटाएंगी. एक टीम तो श्रीलंका है जिसने वर्ल्ड कप का टिकट हासिल कर लिया है. अभी दूसरी टीम पक्की नहीं हुई है. इस बीच 2 टीमों का आगे बढ़ना असंभव है. मेन टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा जिसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा.
ODI World Cup-2023 के क्वालिफायर्स से बाहर हुई ये चैंपियन टीम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स का आयाेजन जिम्बाब्वे में किया जा रहा है. इस बीच वेस्टइंडीज ने बाहर होकर वर्ल्ड क्रिकेट में भूचाल ला दिया. किसी को एकदम से यकीन नहीं हुआ कि दो बार का चैंपियन वेस्टइंडीज इस बार वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा. ऐसा इस आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बाहर हुआ कि वेस्टइंडीज इसका हिस्सा नहीं होगा.
ये भी पढ़े- अंडा वेज है या नॉनवेज? मिल गया इसका जवाब, जानिए कैसे करे इसकी पहचान
वेस्टइंडीज के साथ-साथ ये दो टीमें भी हुई बाहर

दूसरी टीम ओमान है जिसका वर्ल्ड कप के मुख्य टूर्नामेंट में खेलना असंभव है. ओमान ने सुपर-6 तक का सफर तो तय किया लेकिन इस दौरान उसे पांचों मैचों में हार मिली. ओमान ने ग्रुप-बी से सुपर-6 का टिकट कटाया था. उसने तब 4 में से 2 मैच जीते लेकिन सुपर-6 में एक भी जीत नसीब नहीं हुई. तीसरी टीम है जिम्बाब्वे जिसकी मेजबानी में वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स हो रहे हैं. सुपर-6 राउंड के एक मैच में स्कॉटलैंड ने जिम्बाब्वे को मात दी थी. उस हार के साथ जिम्बाब्वे की टीम भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गई.
ODI World Cup 2023 का पूरा Schedule
<p>The post ODI World Cup 2023 से अचानक बाहर हुई ये चैंपियन टीम, क्रिकेट जगत में आया भूचाल first appeared on Gramin Media.</p>