Nail Cutter में लगा यह टूल किस काम आता है? क्या आपको पता है…, अगर हम बात करे इस ज़माने की तो यह बहुत आगे पहुंच चूका है पहले जो काम हाथ से किया जाता था वो आज मशीनो द्वारा किया जाता है। ऐसा ही एक रोचक तथ्य हम आपके लिए लेकर आये है जिसमे मै दावे के साथ कह सकता हू की यह चीज किसी को मालुम नहीं होगी। नाखून काटने के लिए हम नेल कटर इस्तेमाल करते है। नेल कटर में 2 चाकू जैसे इक्विपमेंट दिए जाते है. क्या आपको पता है यह किस चीज के लिए होते है। तो आइये जानते है….
ये भी पढ़े- Hot Web Series: बोल्ड और इंटिमेंट सीन्स से लबालब भरी पड़ी है यह वेब सीरीज, चुपके से अकेले में उठाये इसका मजा
आजकल की दुनिया में सब अपनी लाइफ में बिजी है
आज की दुनिया में किसी को थोड़ी देर के लिए भी फुर्सत नहीं है सभी अपने-अपने काम में और पैसा कमाने में बिजी है। ऐसे में जितना ध्यान हम खाने पीने के ऊपर रखते है उतना ही ध्यान हम अपने आप को अच्छा और साफ़ सुथरा रखने के लिए भी करते है। जैसे बालो को सही से आयल शैम्पू और कंडीशनिंग करना और साथ नाखून को साफ़ रखना जैसे बहुत सी चीजे साफ़ रखना। जैसे की हम नाखून को काटने के लिए नेल कटर का इस्तेमाल किया जाता है। क्या आपको पता है नेल कटर में दो चाकू जैसे औजार भी आते हैं. उनका क्या काम होता है?

नेल कटर में दो चाकू जैसे औजार आते हैं, उनका क्या काम होता है?
क्या आपको पता नेल कटर में और भी 2 चाकू जैसे इक्विपमेंट दिए जाते है? क्या आपने कभी सोचा क्यों होते है ये। दरअसल, नेल कटर का काम सिर्फ नाखून काटने तक का ही होता है. उसके बाद उसका कोई काम नहीं होता है.आइए जानते हैं इसमें लगे दो अलग-अलग बनावट के चाकू किस काम में आते हैं.
ये भी पढ़े- देसी क्वीन के इस ताबड़तोड़ डांस को देख भीड़ हुई बेकाबू, हाथ जोड़ने पर मजबूर हुई सपना चौधरी
Nail Cutter में लगा यह टूल किस काम आता है? क्या आपको पता है…
जानिए किस चीज के इस्तेमाल होते है यह टूल्स

नेल कटर में लगे दो चाकू जैसे इक्विपमेंट की बात करे तो यह दोनों मिलकर नेल कटर की उपयोगिता इतनी बढ़ गई है कि अब आप इसे किसी ट्रिप पर भी अपने साथ ले जा सकते हैं. वहां आप इसका इस्तेमाल कई कामों में कर सकते हैं. अगर आप कहीं बाहर हैं और आपको किसी बोतल का ढक्कन खोलना है, तो उसे कभी भी मुंह से खोलने की गलती ना करें. बल्कि, इसके लिए आप अपने बैग में रखे नेल कटर का इस्तेमाल करें. नेल कटर में लगे एक छोटे से अटैचमेंट (कर्व वाले चाकू) को खींचकर बाहर निकालें. उसके बाद आप इसकी मदद से बेहद आसानी से बोतल का ढक्कन खोल सकते हैं.
घर के छोटे-मोटे कामो के लिए होता है इस्तेमाल
अगर आप किसी ट्रिप पर हैं या घर से बाहर हैं, तो आप इस छोटे से चाकू की मदद से नींबू, संतरा या कोई और ऐसी चीज काट सकते हैं, जो आसानी से कट जाती है. इसके अलावा कुछ लोग इन चाकू के नुकीले सिरों का इस्तेमाल नाखून से गंदगी साफ करने में भी करते हैं. हालांकि, यह ऐसा करना ठीक नहीं है, क्योंकि अगर जरा सी भी गलती होती है तो इसके नुकीले सिरे आपकी उंगली में चुभकर आपको जख्मी भी कर सकते हैं.
<p>The post Nail Cutter में लगा यह टूल किस काम आता है? क्या आपको पता है… first appeared on Gramin Media.</p>