कंगना रनौत ने हाल ही में कामाख्या देवी पहुंचीं. मां का आशीर्वाद लेने के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर मंदिर का वीडियो और लंबा चौड़ा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस लाइट पर्पल कलर का सूट और गले में सुर्ख रेड कलर की चुनरी डाले नजर आईं. एक्ट्रेस का भक्ति में लीन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कंगना पहुंचीं कामाख्या देवी मंदिर:-
कंगना रनौत ने मंदिर परिसर के अंदर का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- ‘आज कामाख्या मां के मंदिर में दर्शन किए…इस मंदिर में जगतजननी माई की योनि रूप में पूजा होती है. ये माई की शक्ति का विराट रूप है, जहां माई को मांस और बलि का भोग लगता है.’
View this post on Instagram
जरूर आए इस शक्तिपीठ:-
कंगना ने आगे लिखा- ‘ये पवित्र स्थान एक शक्तिपीठ है…जहां शक्ति की अद्भुत संचार है. कभी गुवाहाटी आना हुआ तो दर्शन जरूर करिएगा. जय माई की.’ कंगना रनौत का भक्ति में लीन ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कंगना पूजा अर्चना करती हुई नजर आ रही हैं.’
फैंस कर रहे तारीफ:-
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस लगातार कमेंट करके एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘बॉलीवुड में इकलौती यही एक एक्ट्रेस है जो डाउन टू अर्थ हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘हिंदू सनातन संस्कृति.’ कामाख्या देवी मंदिर से चंद दिन पहले कंगना रनौत बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने केदारनाथ गई थीं. वहां के भी एक्ट्रेस ने कई वीडियोज और फोटोज शेयर किए थे.
‘टीकू वेड्स शेरू’ हुई रिलीज:-
कंगन रनौत की बतौर प्रोड्यूसर हाल ही में ओटीटी पर ‘टीकू वेड्स शेरू’ फिल्म रिलीज हुई है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में हैं. इस फिल्म में अवनीत कौर ने बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया है तो वहीं फिल्म में उनके और नवाज के किसिंग सीन को लेकर भी विवाद हो चुका है.