Kangana Ranaut ने फिर एक तीर से लगाए कई निशाने, साफ साफ शब्दों में बोलीं- मैंने Hrithik Roshan के साथ… बॉलीवुड जगत की हसीन एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर से ऋतिक रोशन का नाम लेकर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। कंगना रनौत ने बीते कुछ समय पहले एक न्यूज आर्टिकल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया था। और उसके साथ तंज कसते हुए पोस्ट में लिखा कि उन्होंने ऋतिक रोशन के बाद अब बेचारे वीर दास की इज्जत लूट ली है। कंगना रनौत के इस पोस्ट ने एक बार फिर से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा तहलका मचा दिया है।
यह भी पढ़े- Oneplus का अध्ययाय खत्म करने आ रहा iQOO का यह फ़ोन, धासु कैमरे और दमदार बैटरी से मचाएंगा बवाल
क्या सच में वीर दास को किस करते हुए बहक गई थीं कंगना
कंगना रनौत ने जल्द ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भाभी रितु की गोदभराई रसम की कई सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन्हीं तस्वीरों के साथ कंगना रनौत ने एक फुल एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल की खबर का फनी स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर पोस्ट द्वारा शेयर किया था। और तंज कसते हुए उसमे कमेंट भी किया है। कंगना रनौत ने जिस खबर का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है, उसकी मेन हेडिंग में साफ साफ लिखा है कि कंगना रनौत कथित तौर पर वीर दास को किस करते हुए पूरी तरह बहक गई थीं। और उनके होठों से खून निकाल दिया था। कंगना रनौत ने इसी रिपोर्ट पर अपना रिएक्शन दिया है और लिखा है, की ऋतिक रोशन के बाद उन्होंने बेचारे वीर दास की इज्जत लूट ली और ये कब हुआ।
यह भी पढ़े- Tata Punch को भी बोलेंगी छोटा बच्चा है रे तू… Maruti की यह कार, 34 का माइलेज और दनादन फीचर्स सिर्फ 6 लाख में
क्यों लिया कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन का नाम
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच का झगड़ा ऐसा रहा है, जिसके बारे में हर कोई अच्छी तरह से अवगत है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2016-17 में कंगना रनौत और ऋतिक का झगड़ा कोर्ट के दरवाजे तक भी पहुंच गया था, जहां कई तरह के संगीन आरोप और प्रत्यारोप एक दूसरे के ऊपर लगाए गए थे। कंगना रनौत ने साफ तौर पर दावा किया था कि ऋतिक और वह डेटिंग रिलेशनशिप में साथ रह चुके हैं, वहीं ऋतिक ने इस बात से साफ तौर पर इंकार कर दिया था। बता दें, कंगना और ऋतिक काइट्स फिल्म और कृष 3 जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके थे।
<p>The post Kangana Ranaut ने फिर एक तीर से लगाए कई निशाने, साफ साफ शब्दों में बोलीं- मैंने Hrithik Roshan के साथ… first appeared on Gramin Media.</p>