James Gunn Find New Superman: James Gunn ने ढूंढ निकाला नया Superman, हैनरी कैविल की जगह लेगा यह एक्टर। काफी अर्से से सुपरमैन के किरदार को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। डायरेक्टर जेम्स गुन किसे सुपरमैन बनाएंगे इस पर सभी की नजरें टिकी हुई थीं मगर अब तस्वीर साफ हो गयी है और नये सुपरमैन के नाम की घोषणा हो गयी है। डेविड कोरेंस्वेट का नाम इस लीजेंड्री किरदार के लिए सामने आया है। डेविड बहुत चर्चित कलाकार नहीं हैं।
ये भी पढ़े- ये है दुनिया की सबसे धांसू 5 वेब सीरीज, जिसका है पूरी दुनिया में बोलबाला, जिसे देख आप भी बोलोगे ‘Wow’ क्या स्टोरी है!
जेम्स गुन ने ढूंढ निकाला नया Superman
हैनरी कैविल के बाद अगला सुपरमैन कौन होगा? इस सवाल का जवाब मिल गया है। निर्देशक जेम्स गुन ने अपना नया सुपरमैन ढूंढ लिया है। इस सीरीज की अगली फिल्म सुपरमैन-लीगेसी में हॉलीवुड एक्टर डेविड कॉरेंस्वेट टाइटल रोल में नजर आएंगे।

हैनरी कैविल ने कहा Superman की किरदार को अलविदा
इससे पहले हैनरी कैविल सुपरमैन बनते रहे हैं, मगर उन्होंने इस किरदार को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद नये सुपरमैन की तलाश शुरू की गयी थी। फिल्म में लोइस लेन के रोल के लिए रेचल ब्रोसनाहन को साइन किया गया है।
2025 में रिलीज़ होगी Superman Legacy

सुपरमैन लीगेसी 2025 में 11 जुलाई को रिलीज होनी है और फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी। द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, कोरेंस्वेट और ब्रोसनाहन उन छह अभिनेताओं में से थे, जिन्होंने मुख्य भूमिकाओं के लिए ऑडिशन दिया।
जानिए कौन है यह एक्टर जो निभाएगा Superman का किरदार
डेविड कॉरेंस्वेट ने अपने करियर की शुरुआत शॉर्ट फिल्मों से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘एलीमेंट्री’ और ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ जैसे टीवी शोज में अहम भूमिकाएं निभाईं। हालांकि, शोहरत 2019-20 में नेटफ्लिक्स पर आए शो ‘द पॉलिटिशियन’ से मिली थी। डेविड कोरेंस्वेट ने साल 2022 में रिलीज हुई फिल्में ‘लुक बोथ वेज’ और ‘पर्ल’ में कैमियो रोल भी किया। एक्टर के करियर का यह पहला बड़ा प्रोजेक्ट होगा।
View this post on InstagramA post shared by Henry Cavill (@henrycavill)
ये भी पढ़े- Sofia Ansari ने गलती से शेयर कर दिया बाथरूम वीडियो, इस वीडियो ने मचाई सोशल मीडिया पर सनसनी
इनसे पहले ये एक्टर्स निभा चुके है Superman का किरदार
बैटमैन वर्सेज सुपरमैन- डॉन ऑफ जस्टिस और जस्टिस लीग में कैविल ने अपनी यह भूमिका दोहरायी। हैनरी भविष्य में आने वाली सुपरमैन फिल्मों में इस किरदार को निभाया चाहते थे। खबरें ये भी आयी थीं कि नेटफ्लिक्स की द विचर सीरीज को छोड़ने के पीछे सुपरमैन का किरदार ही था। मगर, जब निर्देशक गुन कम उम्र का सुपरमैन चाहते थे। कैविल से पहले 2006 में ब्रैंडन रूथ ब्रायन सिंगर की सुपरमैन रिटर्न्स में सुपरमैन बने। 1978 में क्रिस्टोफर रीव सुपरमैन बने थे। इस फ्रेंचाइजी की तीन फिल्में आयी थीं।
<p>The post James Gunn ने ढूंढ निकाला नया Superman, हैनरी कैविल की जगह लेगा यह एक्टर first appeared on Gramin Media.</p>