Honor 90 Pro smartphone: iPhone भी उतारेगा नज़र Honor के इस स्मार्टफोन की, दमदार फीचर्स और 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेगा झक्कास लुक। कई दिनों से honor के स्मार्टफोन आ ही नहीं रहे थे. लेकिन अभी जैसे ही ये मार्किट में आएं हैं इसने तहलका मचाना शुरू कर दिया है. अभी जिस स्मार्टफोन के वजह से ये honor इतनी सुर्ख़ियों में उसका नाम है Honor 90 Pro स्मार्टफोन. आपको इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स और कई सारे कलर वेरिएंट भी मिल जाएंगे. अगर आप कोई अच्छा स्मार्टफोन कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो इससे बेहतर आपके लिए कोई और हो ही नहीं सकता. चलिए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताते है.
ये भी पढ़े- Apple और OnePlus को भस्म कर देगा Nokia का धांसू स्मार्टफोन, DSLR जैसे कैमरे और 7800mAh बैटरी के साथ कोठी भर के मिलेंगे फीचर्स
Honor 90 Pro smartphone के शानदार स्पेसिफिकेशन्स
आपको इस स्मार्टफोन में ढेर सारे फीचर्स मिलेंगे. आपको इसमें बड़े डिस्प्ले, अच्छे कैमरे और लंबी बैटरी लाइफ के 6.78 inches की बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है. अगर आप एक धांसू स्मार्टफोन लेना चाहते है तो इससे बेहतर कोई और ऑप्शन आपके लिए हो ही नहीं सकता.

Honor 90 Pro smartphone का धांसू हाईस्पीड प्रोसेसर
Honor 90 Pro smartphone के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको 1224×2700 pixels के साथ मिलता है. परफॉरमेंस के मामले में तो ये स्मार्टफोन आपको कभी भी उदास नहीं करने वाला है. इस स्मार्टफोन में आपको हाईस्पीड processor मिलता है.

Honor 90 Pro smartphone का स्टोरेज
Honor 90 Pro smartphone के स्टोरेज की बात करे तो इस स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज की करें तो आपको इसमें 16GB रैम वैरिएंट वाला स्मार्टफोन मिलता है. ऐसे में स्टोरेज के मामले में भी ये फ़ोन आपको निराश नहीं करेगा.
ये भी पढ़े- Samsung Galaxy S23 Ultra Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स, कैमरा, फीचर्स और कीमत के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

Honor 90 Pro smartphone के फीचर्स
Honor 90 Pro smartphone के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको य OLED, 1B colors, HDR, 1000 nits (peak) के साथ 120Hz हाई रिफ्रेश रेट, Snapdragon 8+ Gen 1 CPU फीचर्स मिलते हैं. इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. ऐसे में आप इस स्मार्टफोन को किसी भी इ कॉमर्स वेबसाइट से ले सकते हैं.

Honor 90 Pro smartphone की कैमरा क्वालिटी विथ धांसू बैटरी
Honor 90 Pro smartphone की बैटरी की करें तो आपको इसमें Triple रियर कैमरा सेटअप मिलता है. यही नहीं आपको इसमें 200 मेगापिक्सल का मैन सेंसर और 32 MP telephoto, 12 MP ultrawide सेंसर मिलता है. यही नहीं आपको इसमें एक पवारफुल Li-Po 5000mAh की बैटरी मिलती है.
<p>The post iPhone भी उतारेगा नज़र Honor के इस स्मार्टफोन की, दमदार फीचर्स और 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेगा झक्कास लुक first appeared on Gramin Media.</p>