New Maruti Suzuki EECO 2023: Innova का हाल बेहाल कर देगी Maruti की सस्ती 7-सीटर MPV, प्रीमियम लुक…माइलेज भी जबरदस्त, कीमत मात्र 5.25 लाख! मार्केट में आये दिन एक से बढ़कर एक गाड़ियाँ लांच हो रही है ऐसे में Maruti भी कहा पीछे रहने वाली है। मार्केट में Maruti EECO ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाकर रखी है। ऐसे Maruti जल्द लांच करने के फ़िराक में है EECO का अपडेटेड वर्जन। इसके आपको नए प्रीमियम लुक के साथ कम कीमत में ज्यादा स्टैण्डर्ड फीचर्स को देखने को मिलेंगे। यह गाड़ी का कम मेंटेनन्स होने की वजह से इसकी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है। आइये जानते है Maruti EECO के बारे में….
ये भी पढ़े- Creta और Brezza का सैंडविच बना देगी Mahindra की धांसू SUV, Premium लुक से मार्केट में लाएगी भूचाल
सबसे कम बजट में 7 सीटर कार है Maruti EECO
अगर इसकी बिक्री की बात की जाय तो इस कार ने बिक्री के मामले में साल 2023 की शुरुआत में ही टॉप लिस्ट में रिकॉर्ड बना दिया है। देश के MPV सेगमेंट में New Maruti Eeco 2023 के बेहतरीन फीचर्स के साथ ही 5 लाख रुपये के बजट में मौजूद ये MPV लोगों के लिए बेहद बजट फ्रेंडली भी साबित हो रही है। इसका बजट फ्रेंडली होना इसकी सबसे बड़ी खूबी साबित हो रहा है।

Maruti EECO में मिलती है आरामदायक 7 लोगो के बैठने के लिए सीटें
अगर हम बात करे इसकी सीटिंग अरेंजमेंट की तो इसमें आराम से 7 लोग बैठ सकते है। इसमें स्पेस भी काफी है जिससे की आप किसी लम्बे सफर के लिए सामान के साथ जा सकते है। अब कंपनी इसे नए बदलाव के साथ अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसमें कई नए अट्रैक्टिव फीचर्स शामिल किए जाएंगे।
Maruti EECO को कुल 13 वैरिएंट्स में आती है

New Maruti की इस कम बजट वाली Eeco ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। देश की सबसे सस्ते 7-सीटर कार के तौर पर मशहूर मारुति सुजुकी इको ने बिक्री के मामले में 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। Maruti Eeco कुल 13 वेरिएंट्स के साथ 5-सीटर एवं 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है, इसमें कॉर्गो्, एंबुलेंस और टूअर वेरिएंट भी शामिल है।
New Maruti EECO 2023 में मिलेगा शानदार इंटीरियर डिज़ाइन और लुक
अपने आकर्षक लुक और फीचर्स के साथ में आती है। कंपनी ने इसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, केबिन एयर फिल्टर (एसी वेरिएंट), नया स्टीयरिंग व्हील, एसी रोटरी कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ पेश होगी। इसके अलावा इसमें नई बैटरी सेवर फंक्सन के साथ में ड्राइवर-फोकस्ड कंट्रोल सिस्टम औऱ ग्लिस्टेनिंग ग्रे, केबिन एयर फिल्टर, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट जैसे नए फीचर्स को ऐड कर इस गाड़ी को एडवांस फीचर्स से लैस बना दिया गया है।
ये भी पढ़े- Pulsar का मार्केट डाउन कर देगी Yamaha की नई R15, अपडेटेड इंजन के साथ लुक भी Killer, देखे कीमत और फीचर्स

New Maruti EECO 2023 में मिलेगा धांसू इंजन के साथ माइलेज भी
New Maruti Suzuki EECO 2023 के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर का के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिल सकता है। जो कि इंजन 80.76 पीएस की पावर और 104.4 एनएम का पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता है। वहीं इसके माइलेज की बात करें तो थोड़ा बढ़कर ही मिलेगा। बता दें पेट्रोल पर मारुति ईको 20.20 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है वहीं S-CNG वेरियंट में 29 फीसदी अधिक माइलेज मिल सकता है।
New Maruti EECO 2023 की कीमत और कलर ऑप्शन
बता दें कि मौजूदा Maruti Eeco 2023 को 5 कलर ऑप्शन के साथ में कंपनी पेश कर रही है। जिसमें मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मैटेलिक, व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर शामिल हैं। इस MPV की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये से लेकर 6.51 लाख रुपये तक जाती है।
<p>The post Innova का हाल बेहाल कर देगी Maruti की सस्ती 7-सीटर MPV, प्रीमियम लुक…माइलेज भी जबरदस्त, कीमत मात्र 5.25 लाख! first appeared on Gramin Media.</p>