Honda फिर करने वाला है धमाका ला रहा अपनी Honda Monkey, दमदार लुक और 70 km/pl से मचाएगी धूम. Honda शुरू से ही अपने दमदार दो पहिया वाहनों के लिए जानी जाती है. और तो और जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा भारत के अलावा अन्य विदेशी बाजारों में भी अपने वाहनों की बिक्री करता है. होंडा ने हाल ही में अपनी मशहूर बाइक Honda Monkey के नए लाइटनिंग एडिशन को थाईलैंड के बाजार में लॉन्च किया है. महज 125 सीसी की इस बाइक का लुक काफी अलग है, इसके नए एडिशन में कंपनी ने कई अपग्रेड दिए हैं, जिसमें नया पेंट स्कीम, कॉस्मेटिक बदलाव इत्यादि शामिल हैं. तो आइये जानते हैं इसके बारे में.
यह भी पढ़े- Creta को रुला रही Maruti की सस्ती सुन्दर कार, तगड़े फीचर्स से लोगो के मन भा रही यह कार
Honda Monkey का डिजाइन और लुक

डिजाइन और लुक की बात करे तो सबसे पहले बता दें कि, इस बाइक को ब्राइट येलो कलर के शेड के साथ ग्लॉसी फीनिश दिया गया है. इसके अलावा अप-साइड-डाउन (USD) फार्क, फ्यूल टैंक, साइड पैनल्स, स्विंगआर्म और रियर शॉक ऑब्जर्वर पर भी येलो शेड देखने को मिलता है. बाइक में हेडलैंप, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्रेक और क्लच लिवर इत्यादि पर क्रोम का बखूबी प्रयोग किया गया है. जो कि इस बाइक को प्रीमियम लुक देते हैं.
Honda Monkey का दमदार इंजन और माइलेज
इस बाइक में कंपनी ने 125cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 9.2 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि पिछले मॉडल में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता था, लेकिन इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 70 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. और इसमें 5.6 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है.
Honda Monkey का ब्रेकिंग सिस्टम
बता दे की Honda Monkey में कंपनी बतौर स्टैंडर्ड एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दे रही है, जो कि तेज रफ्तार में भी बाइक को बेहतर ब्रेकिंग प्रदान करता है. इसमें 12 इंच का व्हील मिलता है, कंपनी का दावा है कि, ये बाइक फिसलन भरे रास्तों पर भी संतुलित ब्रेकिंग के साथ आता है. चंकी टायर और लो-सीट हाइट इस बाइक को और भी बेहतर बनाते हैं. इसका कुल वजन 104 किलोग्राम है.
Honda Monkey की कीमत

आपको बता दे की मंकी की लाइटनिंग एडिशन को कंपनी ने थोड़ा प्रीमियम बनाया है, जिसके कारण इसकी कीमत भी उंची है. थाईलैंड में इस बाइक को 108,900 भाट (तकरीबन 2.59 लाख रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है. इसके स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 99,700 भाट (2.38 लाख रुपये) है. बहरहाल, कंपनी ने इस बाइक में कई अपग्रेड दिए हैं, जो कि इसकी कीमत में इजाफे की प्रमुख वजह हैं.
यह भी पढ़े- सिर्फ और सिर्फ 1 लाख में घर लाये Alto K10, 33.85 प्रति KM के माइलेज के साथ मिलते है धनाधन फीचर्स
Honda Monkey भारत में कब तक होंगी लॉन्च
जानकारी के मुताबिक भारत में इस बाइक के लॉन्च को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. हालांकि इस पैटर्न पर कंपनी पहले भी इंडियन मार्केट में अपनी Honda Navi को पेश कर चुकी है, ऐसे में इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि, इसे भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा.
<p>The post Honda फिर करने वाला है धमाका ला रहा अपनी Honda Monkey, दमदार लुक और 70 km/pl से मचाएगी धूम first appeared on Gramin Media.</p>