Hero Splendor i-Smart BS-6 2023: Honda का फालूदा बना देगी Hero की ये सबसे सस्ती बाइक, ₹64,900 में स्टाइलिश लुक और माइलेज देख बोलोगे- Wow!। हीरो मोटोकॉर्प ने BS6 Hero Splendor iSmart की कीमत 2,200 रुपये बढ़ा दी है। स्प्लेंडर आईस्मार्ट बीएस6 इंजन के साथ आने वाली हीरो की पहली मोटरसाइकल है।
ये भी पढ़े- Honda ने लांच की न्यू SP 125, इस खास प्रकार के इंजन और 70kmpl माइलेज के आगे थर-थर कापेगी Pulsar, देखे कीमत और फीचर्स
Hero Splendor i-Smart BS-6 2023 मॉडल हुआ लांच
Hero Splendor i-Smart बाइक महंगी हो गई। Hero MotoCorp ने पिछले साल नवंबर में BS6 Hero Splendor iSmart लॉन्च की थी। तब इसे 64,900 रुपये की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतारा गया था। अप्रैल में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत 2,200 रुपये बढ़ा दी। कीमत में इजाफा होने के बाद अब स्प्लेंडर आईस्मार्ट का दाम 67,100 रुपये हो गया है।

Hero Splendor i-Smart BS-6 2023 के डाइमेंशन्स और Stylish लुक
Hero Splendor i-Smart BS-6 2023 के डाइमेंशन्स की बात करे तो यह डायमंड फ्रेम पर बनी है, जो बेहतर रिजिडिटी और स्टैबिलिटी देता है। बाइक की लंबाई 2048 mm, चौड़ाई 726 mm और ऊंचाई 1110 mm है। इसका वीलबेस 1270 mm, जबकि ग्राउंड क्लियरेंस 180 mm है।
Hero Splendor i-Smart BS-6 2023 के फीचर्स और बहुत सारे कलर ऑप्शन

Hero Splendor i-Smart BS-6 2023 के फीचर्स और कलर ऑप्शन की बात करे तो BS-4 मॉडल की तुलना में नई बाइक का वीलबेस करीब 36 mm और ग्राउंड क्लियरेंस लगभग 11 mm ज्यादा है। वहीं, बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 स्प्लेंडर आईस्मार्ट में बड़ा फ्यूल टैंक और बेहतर रोशनी वाला हेडलैम्प भी दिया गया है। यह बाइक तीन कलर आप्शन- ब्लू, रेड और ग्रे में उपलब्ध है।
ये भी पढ़े- Alto का नामो निसान मिटा देगी Honda की ये धांसू कार, स्टाइलिश लुक और मस्त-मस्त फीचर्स से करेगी सबका बंठाधार
Hero Splendor i-Smart BS-6 2023 का इंजन

Hero Splendor i-Smart BS-6 2023 के इंजन की बात करे तो इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 113.2 cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500 rpm पर 9.1 bhp का पावर और 5,500 rpm पर 9.89Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, बीएस4 मॉडल में 109.15cc कार्ब्युरेटेड इंजन मिलता था। कंपनी दवा करती है की इसका माइलेज 65 से 70 के बीच आता है।
Hero Splendor i-Smart BS-6 2023 में मिलेगा यह खास
Hero Splendor i-Smart BS-6 2023 की खास बात यह है कि नए इंजन का पावर BS-4 वर्जन में मिलने वाले इंजन से थोड़ा कम, जबकि टॉर्क आउटपुट 10% ज्यादा है। Hero Splendor i-Smart BS-6 2023 में आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम (i3S) दिया गया है, जिससे बेहतर माइलेज मिलता है।
<p>The post Honda का फालूदा बना देगी Hero की ये सबसे सस्ती बाइक, ₹64,900 में स्टाइलिश लुक और माइलेज देख बोलोगे- Wow! first appeared on Gramin Media.</p>