Hair Smoothening At Home: अब नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत, घर पर ही कर सकती है सैलून जैसी हेयर स्मूदनिंग। सैलून में जाकर महंगे हेयर स्मूदनिंग को ले बढ़ती जा रही है. टेंशन तो होजाए खुश अब नहीं पड़ेगी महंगे हेयर स्मूदनिंग की जरूरत। इन टिप्स की मदद से घर पर ही कर सकती है हेयर स्मूदनिंग।
क्या आप जानते है की हेयर स्मूदनिंग इतनी तेजी से क्यों बढ़ रही है दरअसल हेयर स्मूदनिंग आपके के बालों को बाल फ्रिजी, वेवी और थोड़े से घुंघराले देता हैं. यह ही कारण है की हेयर स्मूदनिंग तेजी से बढ़ रही है। स्मूदनिंग की मदद से आपके बाल स्ट्रेट और शाइनी कर सकते है। यही कारण है कि आजकल महिलाओं के बीच हेयर स्मूदनिंग का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। तो चलिए जानते है की कैसे आप घर पर हेयर स्मूदनिंग कर सकती है।
बालों को धोएं और अच्छी तरह सुखाएं

यह भी पढ़िए –Fruit Seeds: सिर्फ फल ही नहीं बल्कि उनके बीज भी करते है बीमारियों से बचाव, जानिए लीजिए कौन से है बीज
बालों को धोएं और अच्छी तरह सुखाएं। स्मूदनिंग करने के लिए सबसे पहले अपने बालों को माइल्ड फॉर्मूला वाले शैंपू से धो लें। यानी एक ऐसा शैंपू जिसमें केमिकल की मात्रा कम हो। अगर आपके बाल ज्यादा डैमेज हैं तो आप ओट मिल्क और शहद से बने शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों को शैंपू से धोने के इन्हें सुखाना है। आपको बालों को सुखाने के लिए ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे बालों में मौजूद मॉइश्चर के ट्रेसिस नजर नहीं आएंगे। आप चाहे तो बालो को अपने तरीके से सूखा सकते है।
बालों में स्मूदनिंग क्रीम को लगाए और प्रेसिंग करें
बालों में स्मूदनिंग क्रीम को लगाए।आप चाहें तो मार्केट से भी यह क्रीम खरीद सकती हैं। या फिर घर पर भी बना सकती हैं। अब जब आप अपने बालों में स्मूदनिंग क्रीम लगा लेती हैं, तो चौड़े दातों वाली कंघी का इस्तेमाल कर के इसे सरे बालों में फैला ले। स्मूदनिंग क्रीम को अपने बालों में करीब 25-30 मिनट तक लगा रहने दें। स्मूदनिंग क्रीम एक जगह पर न जमे, इसके लिए आप हर धोती देर में बालों में कंघी करे। जब आपके बालो में स्मूदनिंग क्रीम पूरी तरह से सूख जाए तब बालों को धोए ले। और बालों में ड्रायर का इस्तेमाल करने के बाद अपने बालों को प्रेस कर लें। फिर से बालों को धोए और फिर बाद सीरम लगाएं। इसके बाद एक और बार बालों को प्रेस कर लें।
स्मूदनिंग क्रीम लगते टाइम न करें ये गलतियां

यह भी पढ़िए –Cracked Lips: बार-बार फट रहे होंठ, तो हो जाएं सावधान, कारण जान कर आपके भी उठ जायेंगे होश
- आपको कभी भी स्मूदनिंग क्रीम गीले बालों पर नहीं लगनी है।
- ब्लो ड्रायर करने का सही तरीका आना चाहिए। अन्यथा आपके बाल स्मूदनिंग के लिए खराब हो सकते हैं।
- हीट सेटिंग्स का खास ध्यान रखें। आपको ऐसी प्रेसिंग मशीन का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें अडजस्टेबल टेंपरेचर हो। क्योंकि ज्यादा गर्मी आपके बालों को डैमेज कर सकती है।
- स्मूदनिंग क्रीम लगाने से पहले बालों में बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें। क्योंकि उलझे बालों में स्मूदनिंग नहीं होती है।
- अगर आप चाहती हैं कि एकदम परफेक्ट स्मूदनिंग हो और आपके बाल भी कम डैमेज हो तो आपको हीट प्रोटेक्टेंट एजेंट का उपयोग करना चाहिए। जिसकी मदद से आपके बालों को ज्यादा डेमेज नहीं होगा।
स्मूदनिंग के समय इन बातों का ध्यान रखें
- घर पर स्मूदनिंग करने के बाद अपने बालों को तीन दिन तक पिन, टक या बांधें नहीं।
- बालो में 15 दिन तक तेल नहीं न लगाए।
- स्मूदनिंग करने के बाद आपको अपने बालों पर हेयर दिरयर का अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए।
- बालों के लिए एक ही कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।
- बालों को धोने से पहले हेयर शैंपू जरूर लगाएं।
- कोशिश करें कि बाल खुले ही रखें।
- बालों में सीरम लगाना न भूलें।
<p>The post Hair Smoothening At Home: अब नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत, घर पर ही कर सकती है सैलून जैसी हेयर स्मूदनिंग first appeared on Gramin Media.</p>