GK Question: भैंस किस देश का राष्ट्रीय पशु है? जानिए ऐसे ही सवालो के जवाब। देश में बहुत से लोग किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में रहते है ऐसे में अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना. आइये जानते है सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ सवाल जवाब।
यह भी पढ़े- Tata को पानी पीला रही Maruti की हैचबैक कार, माइलेज में भी है A one, फीचर्स भी है एक नंबर, ले ली जम जायेंगा जलजला
सामान्य ज्ञान के कुछ सवाल और उनके जवाब

सवाल – भैंस किस देश का राष्ट्रीय पशु है?
जवाब – डोमिनिका देश का राष्ट्रीय पशु भैंस है.
सवाल – भारत के किस राज्य के लोग सांप के तेल से सब्जी बनाते हैं?
जवाब – सिक्किम के लोग सांप के तेल से सब्जी बनाते हैं. हालांकि कई रिपोर्ट में नागालैंड भी बताया गया है. ( यह आपको रिपोर्ट और जानकारी के आधार पर बता रहे है इसकी पुष्टि ग्रामीण मीडिया नहीं करता है .
सवाल – सांची का स्तूब किसने बनवाया था?
जवाब – सांची का स्तूब अशोक ने बनवाया था.
सवाल – सबसे बड़ा इमामबाड़ा कहां है?
जवाब – सबसे बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ में है.
सवाल – दुनिया के किस देश में एक भी नदी नहीं है?
जवाब – सउदी अरब में एक भी नदी नहीं है.
यह भी पढ़े- 6 लाख की कार 1 लाख देकर लाइए घर, Punch से मस्त माइलेज और लुक के साथ फीचर्स भी है कंटाप
सवाल – दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
जवाब – दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत है.
सवाल – भारत में बुलंद दरवाजा कहां है?
जवाब – भारत में बुलंद दरवाजा फतेहपुर सीकरी में है.
सवाल – भारत के अलावा किस देश में गाय की पूजा होती है?
जवाब – भारत के अलावा नेपाल में गाय की पूजा होती है.
सवाल 9 – भारत को चीनी किस नाम से बुलाते थे?
जवाब 9 – चीन के लोग भारत को तियानझू नाम से बुलाते थे. इसका मतलब अलग अलग रिपोर्ट में अलग अलग बताया गया है, एक में तियानझू का मतलब हिंदू तो दूसरी में स्वर्ग बताया गया है.
<p>The post GK Question: भैंस किस देश का राष्ट्रीय पशु है? जानिए ऐसे ही सवालो के जवाब। first appeared on Gramin Media.</p>