Fortuner को दिन में तारे दिखा देगी Maruti की नयी 7 सीटर कार, किलिंग लुक के साथ माइलेज भी तगड़ा, देखे कीमत और फीचर्स देश की प्रमुख कार निर्माता मारुति की ओर से भारतीय बाजार में नई एमपीवी लॉन्च की गई है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से इस एमपीवी में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं और साथ ही इसकी कीमत क्या रखी गई है।
यह भी पढ़े- 5G दुनिया में Vivo ने फेका अपना तुरुप का इक्का, 108MP कैमरा क्वालिटी के साथ रापचिक फीचर्स देंगे Iphone को शिकस्त
New Maruti Invicto Launch And Features

भारतीय बाजार में पांच जुलाई को मारुति की सबसे महंगी और लग्जरी एमपीवी लॉन्च हो गई है। कंपनी इस नई एमपीवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। लॉन्च से पहले इस एमपीवी के लिए 19 जून से बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी।
यह भी पढ़े- Baleno को उधड़ के रख देगा Hyundai i20 का प्रीमियम लुक, शानदार माइलेज के साथ A1 फीचर्स लगायेंगे मार्केट में आग
New Maruti Invicto का दमदार इंजन

मारुति ने इस एमपीवी को टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से लिया है। कंपनी ने इस एमपीवी को पेट्रोल, हाइब्रिड वर्जन में ऑफर किया है। इस एमपीवी में दो लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। पेट्रोल हाइब्रिड इंजन से एमपीवी को 112 किलोवॉट की पावर और 188 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही हाइब्रिड सिस्टम से 137 किलोवॉट की अतिरिक्त पावर मिलती है। एमपीवी में ईको, नॉर्मल और पावर मोड मिलते हैं। एमपीवी को ई-सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लाया गया है।
New Maruti Invicto की कीमत

कंपनी ने इनविक्टो को काफी आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया है। इनविक्टो को 24.79 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरुम कीमत पर लॉन्च किया गया है। जबकि इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 28.42 लाख रुपये तय की गई है।
<p>The post Fortuner को दिन में तारे दिखा देगी Maruti की नयी 7 सीटर कार, किलिंग लुक के साथ माइलेज भी तगड़ा, देखे कीमत और फीचर्स first appeared on Gramin Media.</p>