क्रिकेट फैंस पूरी तरह भूल चुके थे नाम.. अब करीब 2 साल बाद हुई टीम इंडिया में इस तूफानी गेंदबाज की एंट्री

Published:

भारतीय खिलाड़ी फिलहाल एक महीने के ब्रेक पर हैं. इसके बाद 12 जुलाई से भारत का वेस्टइंडीज दौरा शुरू होगा. वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के लिए काफी खास रहने वाली है. इस खिलाड़ी को 2 साल बाद भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल सकता है. ये खिलाड़ी पिछले कई समय से टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए जूझ रहा था.

2 साल बाद हुई इस घातक खिलाड़ी की वापसी:-

वेस्‍टइंडीज दौर के लिए भारत की टेस्‍ट और वनडे टीम (Test and ODI Squad) का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ी नजर आएंगे. वहीं, भारतीय टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) की वापसी हुई है. सैनी (Navdeep Saini) ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. टीम इंडिया में आने के बाद उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मौका दिया गया. हालांकि फिर चोट लगने और कुछ समय के लिए टीम से बाहर होने पर उनके करियर को ऐसा ब्रेक लगा कि अब 2 साल के बाद उनकी वापसी हुई है.

साल 2019 में किया इंटरनेशनल डेब्यू:-

नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में भारत के लिए 2 टेस्ट मैच, 8 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट मैच में उन्होंने 4, वनडे में 6 और टी20 में कुल 13 विकेट लिए हैं. नवदीप ने 2019 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल टी20 मैच खेला. दिसंबर 2019 में उन्होंने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू भी कर लिया.

वहीं, साल 2021 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नवदीप सैनी को पहली बार भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ खेला था.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.

Share:

Leave a Comment

Hello there. I am Manoj Kumar, an Indian digital entrepreneur. With a handful of years of practice and experiment, I currently share top-notch Tutorials related to Blogging & SEO.

More From: Cricket