एक ही होटल में चोरी चुपके मिले धनश्री-श्रेयस, वायरल फोटो देख चहल के दिल में लगी आग

Published:

भारतीय टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बता दें कि धनश्री पेशे से कोरियोग्राफर हैं. अक्सर वह अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. कई बार धनश्री टीम इंडिया के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के साथ डांस रील्स सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिसके चलते चहल के फैंस धनश्री पर चहल को धोखा देने का आरोप लगाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है, आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.

Dhanashree Verma और Shreyas Iyer की एक जैसी इंस्टग्राम स्टोरी:-

Untitled design 2023 06 28T181418.255

मालूम हो कि टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर लंबे समय से बाहर हैं. इस वजह से वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और आईपीएल 2023 का फाइनल भी नहीं खेल सके. इसी बीच श्रेयस अय्यर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की. इस स्टोरी में वह होटल के एक कमरे की बालकनी से होटल के बाहर का नजारा दिखा रहे हैं.

लेकिन हैरानी तब हुई जब उसी होटल का सैम व्यू टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री (Dhanashree Verma) ने अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर लगाया. साथ ही उन्होंने एक अंग्रेजी गाना भी लगाया. दोनों की स्टोरी का नजारा देखते ही फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि ये दोनों एक ही होटल में साथ ठहरे हुए हैं. हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि ये दोनों एक ही होटल में रुके है या नहीं?

देखें तस्वीर:-

Heavy rainfall is predicted in Mumbai for the next 24 hours. Dhanashree and Shreyas Iyer are enjoying the rain and have posted an update on Instagram.#BreakingNews pic.twitter.com/vLz8OwbMOA

— Tejusurya 2.0 (@Tejusurya_) June 27, 2023

दोनों के बीच अफेयर की खबरें!

Untitled design 2023 06 28T181137.878

बता दें कि धनाश्री (Dhanashree Verma) का नाम अक्सर श्रेयस अय्यर के साथ जोड़ा जाता है. ये पहली बार नहीं है कि इन दोनों को लेकर पहले भी ऐसी बात हो चुकी है. मालूम हो कि टीम इंडिया के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर की शादी में दोनों एक ही तस्वीर में साथ नजर आए थे. इससे पहले दोनों की रील्स वायरल हुई थी, जिसमें दोनों डांस कर रहे थे. इन बातों के सामने आने के बाद फैंस दोनों के बीच अफेयर की बातें करने लगे। हालांकि, चहल ने दोनों के रिश्ते को गलत बताया था.

Share:

Leave a Comment

Hello there. I am Manoj Kumar, an Indian digital entrepreneur. With a handful of years of practice and experiment, I currently share top-notch Tutorials related to Blogging & SEO.

More From: Cricket