Desi Jugaad Video: मात्र 2 सेकंड में लहसुन छीलने का धांसू जुगाड़, देखे वीडियो। आये दिन सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर जुगाड़ वाले वीडियो वायरल होते रहते है उनमे से कुछ जुगाड़ हमारे काफी ज्यादा काम के होते है। जो हमारे काम को आसान बना देते है। ऐसा ही हम बात करे लहसुन की तो इसे छीलने में ज्यादा समय और हाथो में से गंध आने लगती है। किसी भी लहुसन छिलने का बोलो तो सब अपना मुँह सड़ा लेते है। ऐसे में हम आज बात करने वाले है लहसुन को आसानी से छिलने के जुगाड़ के बारे में….
ये भी पढ़े- इस आसान तरीके से घर पर बनाये सूजी की कचौड़ी, वीडियो के माध्यम से देखे Step By Step पूरी प्रोसेस
हमारे निजी ज़िन्दगी में काम को आसान बनाने के लिए बेस्ट है जुगाड़ तकनीक
सोशल मीडिया पर जुगाड़ से जुड़े कई सारे वीडियो डालें होते है जो हमारी निजी ज़िन्दगी में काम को आसान बना देते है। ऐसे में यह जुगाड़ हमारे काम को इतना आसान बना देते है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते है। हाल ही में लहसुन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वह इंसान 2 सेकंड में 1 पूरी लहसुन की कलि छील देता है आइये जानते है कैसे?
देखे लहसुन छीलने का धांसू जुगाड़
जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स सबसे पहले एक बड़े लहसुन को चाकू से दो टुकड़ों में काट देता है. इसके बाद वह उस पर चाकू को जोर से मारता है. जिससे लहसून और उसका छिलका दोनो अलग हो जाते हैं. ये जुगाड़ देखने के बाद लोग काफी हैरान है और इश वीडियो को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किए जा रहे हैं.
लहसुन छीलने का धांसू जुगाड़ pic.twitter.com/qIL7BSB1CG
— STUNNED VIDEOS (@kumarayush084) May 9, 2021
ये भी पढ़े- भोपाली चच्चा ने देसी जुगाड़ से ट्रेक्टर को बना डाली मालगाड़ी, वीडियो देख उड़ गए बड़े-बड़े लोगो के होश
सोशल मीडिया पर धर्राटे काट रहा है यह वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो किसी बिजली की तरह फ़ैल रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर STUNNED VIDEO द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक लाखो लोगो द्वारा देखा जा चूका है। इस वीडियो पर कई लोगो के कमेंट्स भी आ रहा है। एक यूजर ने कहा कि लहसुन छीलने का ये तरीका वाकई नया है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि यह लहसुन छीलने का सबसे अच्छा हैक है, अद्भुत!. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस वीडियो की अलग-अलग अंदाज में तारीफ की.
<p>The post Desi Jugaad Video: मात्र 2 सेकंड में लहसुन छीलने का धांसू जुगाड़, देखे वीडियो first appeared on Gramin Media.</p>