Upcoming Tata Blackbird SUV: Creta के पंख कुतरने आ रही है Tata की काली चिड़ियाँ, Official लुक और लक्ज़री फीचर्स में होगी XUV700 का भी बाप। मार्केट में एक से बढ़कर एक SUV लॉन्च हो रही है जो मार्केट में अपना दबदबा कायम करने की कोशिश करते रहती है। ऐसे में मिड साइज SUV की बात करे तो मार्केट में Creta ने अपना दबदबा कायम करके रखा हुआ है। इसे साइज में Creta का खेल खत्म करने के इरादे से Tata ला सकती है एक धांसू SUV जिसका नाम Tata Blackbird हो सकता है। अभी फिलहाल टाटा के पास इस साइज में नेक्सन और हैरियर मौजूद हैं. लेकिन यह आने वाली SUV इससे भी दमदार हो सकती है। आइये जानते है इसमें क्या-क्या मिल सकता है।
ये भी पढ़े- टेस्टिंग के दौरान दिखा Tata Nexon का Facelift मॉडल, Luxury फीचर्स और कंटाप लुक देख उड़े Maruti के होश
जानिए इस SUV का क्या होगा नाम?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाली नई एसयूवी मौजूदा नेक्सन पर ही आधारित होगी, लेकिन इसकी लंबाई नेक्सन से अधिक करीब 4.3 मीटर होगी. कंपनी इस नई गाड़ी का नाम Blackbird रख सकती है. लेकिन यह नाम अभी फाइनल नहीं है और इसमें परिवर्तन संभव है.

जानिए क्या होगा इसमें ऐसा खास
अगर हम बात करे Tata Blackbird SUV की खासियत की तो इसे कंपनी Tata Nexon के एक्स1 प्लेटफॉर्म पर बनाई जा सकती है. लेकिन इसका साइज बड़ा होगा और इस कारण इसमें ज्यादा बड़ी जगह और अधिक बूटस्पेस देखने को मिलेगा. इसके डिज़ाइन भी काफी अच्छा और मजबूत हो सकता है। इसका फ्रंट और बैक लुक अलग डिजाइन में मिलने की संभावना है.
Tata Blackbird में ज्यादा फीचर्स देखने की उम्मीद है
Tata Blackbird एसयूवी के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन इसमें Dual Front Airbags, Anti-Lock Braking System (ABS) with Electronic Brakeforce Distribution (EBD), Brake Assist, Emergency Stop Signal, Vehicle Stability Management (VSM), Electronic Stability Control (ESC) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। जहां तक कीमत की बात है तो इस एसयूवी की कीमत हैरियर से कम होगी और ये बाजार में हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी।
Creta से ज्यादा पावरफुल इंजन मिलने की उम्मीद इसमें

अगर हम बात करे Tata Blackbird SUV के इंजन की तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का मिल सकता है. जो कि नेक्सन में मिलने वाले 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन से ज्यादा बड़ा और पावरफुल होगा. यह इंजन 160 hp की पॉवर प्रोड्यूस करेगा. साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 11 लाख रुपये होने की संभावना है.
ये भी पढ़े- मार्केट में धिंगाना मचाने आ रही है न्यू Mahindra Bolero, रफ़ & टफ लुक और प्रीमियम फीचर्स से तोड़ेगी सभी SUV’s का गुरुर
Tata Blackbird SUV की कितनी होगी कीमत
इस साइज में अभी मार्केट में Creta ही है जिसने अपना दबदबा कायम रखा हुआ है। Tata Blackbird SUV मार्केट में इसको टक्कर दे सकती है। अगर हम इसकी कीमत की बात करते हो तो इसकी शुरुवाती कीमत करीब 11 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है.
<p>The post Creta के पंख कुतरने आ रही है Tata की काली चिड़ियाँ, Official लुक और लक्ज़री फीचर्स में होगी XUV700 का भी बाप first appeared on Gramin Media.</p>