Creta की सिट्टी-पिट्टी गुल कर रही यह सस्ती कॉम्पैक्ट SUV, दमदार इंजन और फीचर्स भी एक से बढ़कर एक। Skoda ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपना बड़ा कद रखती है. और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस की देश में खूब बिक्री होती है. अगर आप भी एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल हम बात कर रहे हैं स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) की. देश की सबसे सुरक्षित कारों में सुमार कुशाक को आप खरीद सकते हैं. यह कार लुक के मामले में भी बेहतर है साथ ही इसमें आपको जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं. प्लस पॉइंट यह है कि इस SUV को ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से 5-स्टार रेटिंग दी गयी है. आइये जानते है इसके बारे में.
यह भी पढ़े- 150 रु 60 किमी का खर्च इतना तगड़ा माइलेज और 600 रुपये महीने का मेंटेनस के साथ लाइए Maruti की सस्ती सुन्दर कार
Skoda Kushaq SUV का दमदार इंजन

कुशाक कम्फर्ट में मामले में जबरदस्त कार है. आसानी से 5लोग बैठ सकते हैं. इस कार में आपको 385 लीटर का बूट स्पेस मिल जाएगा. वहीं इंजन की बात करें तो दो विकल्प मिलते हैं जिसमें इसमें एक 1-लीटर, तीन-सिलेंडर यूनिट है, जो 115PS की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. दूसरे ऑप्शन के तौर पर 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 150PS की पावर 250Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं.
Skoda Kushaq SUV के तगड़े फीचर्स

यह भी पढ़े- सिर्फ 60 हजार में लाए Maruti की टकाटक माइलेज वाली मिनी SUV, दमदार इंजन से मार्केट और लोगो के दिलो दिमाग पर राज
कुशाक के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पैन सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सबवूफर के साथ 6-स्पीकर साउंड सिस्टम साथ ही फोन चार्जिंग के लिए वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गये हैं. इसमें बैठने वाले सभी पैसेंजर्स की सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है. इसमें आपको 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और एक रियर-व्यू कैमरा दिया गया है.
Skoda Kushaq की कीमत

कीमत की बात करें तो इस कार की शुरूआती एक्स-शोरूम प्राइस 11.59 लाख रुपये है. कंपनी इसे तीन वेरिएंट में बेचती है, जिसमें एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल शामिल हैं. इस कार में आपको मोंटे कार्लो और एक नया एनिवर्सरी एडिशन एडिशन का भी विकल्प मिल जाएगा, जो टॉप मॉडल ट्रिम पर बेस्ड है. वहीं कलर की बात करें तो कुशाक 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें हनी ऑरेंज, टोर्नेडो रेड, कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील और ब्रिलियंट सिल्वर शामिल हैं. वहीं माइलेज की बात करें तो करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक मिल जाता है. और हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से इसका मुकाबला देखने को मिलता है.
<p>The post Creta की सिट्टी-पिट्टी गुल कर रही यह सस्ती कॉम्पैक्ट SUV, दमदार इंजन और फीचर्स भी एक से बढ़कर एक first appeared on Gramin Media.</p>