Creta की सारी नौटंकी ख़तम कर रही Maruti की लक्ज़री SUV, बेहतरीन माइलेज और शानदार फीचर्स से है लैस। Maruti Suzuki ने अपनी लक्ज़री SUV का CNG मॉडल मार्केट में लांच कर दिया है ऐसे में इसकी बढ़ती हुई डिमांड को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसे भारतीय मार्किट में उतार दिया गया है। इसमें आपको वही पुराना प्रीमियम लुक देखने को मिलेगा साथ में आपको इसमें कई सारे नए अपडेटेड फीचर्स जैसे इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जा रहा है आइये जानते है इसके बारे में..
यह भी पढ़े- पेट्रोल सुंघावो और घुमाओ इतना तगड़ा माइलेज है Maruti की इस दमदार SUV का, इसके फीचर्स के आगे Creta भी होती है नतमस्तक
Maruti Suzuki Brezza CNG का इंजन भी है पावरफुल और माइलेज तो कंटाप

आपको बता दे की Maruti Suzuki Brezza CNG को कंपनी ने मार्केट में 4 वैरिएंट्स में उतारा गया है। जिसकी कीमत अलग-अलग है। इसके इंजन की बात करे तो इसमें आपको K-सिरीज वाला 1.5L डुअल जेट और डुअल VVT इंजन मिल रहा है जो कीं अधिकतम 64.6kW @ 5500 rpm का पावर जनरेट करने में सक्षम है। और 121.5Nm का पीक टॉर्क @ 4200 rpm है. यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। Maruti Suzuki Brezza CNG 2023 के शानदार माइलेज की अगर हम बात कर ले तो इसमें आपको कंपनी के दावे के अनुसार 25.51km/kg का माइलेज देखने को मिल जाता है। इसमें आपको कंपनी द्वारा CNG किट फिट करके दी जाती है।
Maruti Suzuki Brezza CNG के फीचर्स भी है तड़कते भड़कते

Maruti Suzuki Brezza CNG को एक प्रीमियम SUV के तौर पर मार्केट में उतारा गया है। अगर हम बात करे इसके फीचर्स की तो इसमें आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम और कीलेस पुश स्टार्ट जैसे कई सारे लाजवाब फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसके साथ इसमें आपको सीएनजी ड्राइव मोड, डिजिटल और एनालॉग सीएनजी फ्यूल गेज की सुविधा दी गई है.
यह भी पढ़े- Creta का कचरा कर देंगा Wagon R का स्पोर्टी लुक, शक्तिशाली इंजन और बेहतरीन फीचर्स से बाजार में रखेंगी कदम
Maruti Suzuki Brezza CNG की कीमत भी है बहुत कम

अब इसके कीमत की बात करे तो LXi S-CNG की कीमत 9.14 लाख रुपये, VXi S-CNG की कीमत 10.49 लाख रुपये, ZXi S-CNG की कीमत 11.89 लाख रुपये, ZXi S-CNG Dual Tone की कीमत 12.05 लाख रुपये है. मारुति सुजुकी ब्रेजा का मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा, टाटा पंच से देखने को मिलता है.
<p>The post Creta की सारी नौटंकी ख़तम कर रही Maruti की लक्ज़री SUV, बेहतरीन माइलेज और शानदार फीचर्स से है लैस first appeared on Gramin Media.</p>