Upcoming New Tata Blackbird SUV: Creta का Chapter Close कर देगी Tata की काली चिड़ियाँ, Modern लुक और धांसू इंजन से मचायेगी भौकाल। आये दिन मार्केट में एक से बढ़कर एक SUV लांच हो रही है। मार्केट में SUV की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Tata भी अपने पिटारे से एक और धांसू SUV लांच कर सकती है। जिसका नाम “Blackbird” हो सकता है ऐसा सूत्रों के अनुसार पता चला है। काफी लम्बे समय से इस सेगमेंट में Hyundai Creta ने राज किया है और कर रही है। अभी टाटा के पास सब 4 मीटर और 4.6 मीटर में क्रमशः नेक्सन और हैरियर मौजूद हैं. लेकिन आने वाली नई एसयूवी इन दोनों के बीच की होगी. यानि, क्रेटा और सेल्टोस को जल्द ही टाटा की कार से कड़ी टक्कर मिलने वाली है.
ये भी पढ़े- Scorpio का धंधा चौपट कर देगी Tata की धांसू SUV, दबंग लुक और तगड़े फीचर्स से देगी Fortuner को भी टक्कर
Tata जल्द लांच करेगी Creta के टक्कर की धांसू SUV
सूत्रों के मुताबिक, आने वाली नई एसयूवी मौजूदा नेक्सन पर ही आधारित होगी, लेकिन इसकी लंबाई नेक्सन से अधिक करीब 4.3 मीटर होगी. कंपनी इस नई गाड़ी का नाम Blackbird रख सकती है. लेकिन यह नाम अभी फाइनल नहीं है और इसमें परिवर्तन संभव है.

Upcoming New Tata Blackbird SUV का लुक होगा जबरदस्त
Upcoming New Tata Blackbird SUVमें मिलने वाले लुक और डिज़ाइन की बात करे तो यह Nexon के एक्स1 प्लेटफॉर्म पर बनाई जा सकती है. लेकिन इसका साइज बड़ा होगा और इस कारण इसमें ज्यादा बड़ी जगह और अधिक बूटस्पेस देखने को मिलेगा. इसका डिजाइन नया हो सकता है और इसका फ्रंट और बैक लुक अलग डिजाइन में मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़े- Jimny की चाल को धीमी कर देगी न्यू Mahindra Thar, पावरफुल इंजन और Classy लुक के साथ मिलेगा 5-Door ऑप्शन

Upcoming New Tata Blackbird SUV में मिल सकता है Tata Nexon से भी ज्यादा धांसू इंजन
Upcoming New Tata Blackbird SUV के इंजन की बात करे तो इसमें एक नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. जो कि नेक्सन में मिलने वाले 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन से ज्यादा बड़ा और पावरफुल होगा. यह इंजन 160 hp की पॉवर प्रोड्यूस करेगा. साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 11 लाख रुपये होने की संभावना है.

Hyundai Creta और New Tata Blackbird का होगा आमना-सामना
अपकमिंग ब्लैकबर्ड की भारतीय बाजार में Hyundai Creta से टक्कर होगी. यह कार तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. जिसमें 1.5-लीटर MPI पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन और 1.4-लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल शामिल हैं, जो क्रमशः 113bhp और 143.8Nm, 113bhp और 250 Nm और 138 बीएचपी का आउटपुट जेनरेट करते हैं. यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है.
<p>The post Creta का Chapter Close कर देगी Tata की काली चिड़ियाँ, Modern लुक और धांसू इंजन से मचायेगी भौकाल first appeared on Gramin Media.</p>