Creta और Kia Seltos का बाजार खा जाएँगी Tata Curvv, इलेक्ट्रिक और आईसीई दोनों में उधम मचाएंगी यह SUV. टाटा अपने नाम से ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में गर्दी मचाती है. जैसा की जानकारी अनुसार टाटा मोटर्स इस वित्तीय वर्ष के अंत से पहले नेक्सन, हैरियर और सफारी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में कर्व Curvv एसयूवी कूपे कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था, जिसे कथित तौर पर 2024 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इसके लिए टाटा मोटर्स ने भारतीय सड़कों पर कर्व एसयूवी कूपे का परीक्षण शुरू कर दिया है. आइये इससे जुडी कुछ जानकारी निकल के आ रही है उसे आपको बताते है.
यह भी पढ़े- आश्रम सीरीज की पम्मी पहलवान फेम आदिति पोहनकर की इस वेबसीरीज को अकेले में और हैडफ़ोन लगाकर ही देखे नहीं तो…
Tata Curvv SUV का ऐसा हो सकता है डिजाइन

बता दे की नई टाटा कर्व एसयूवी कूपे ब्रांड की नई डिजाइन लैंगुएज को दर्शाएगी, जिसमें नया फ्रंट और रियर डिज़ाइन शामिल है. कंपनी का दावा है कि नई एसयूवी उन युवा खरीदारों के लिए होगी, जो एक अलग और महत्वाकांक्षी प्रोडक्ट घर ले जाना चाहते हैं. नेक्सन की तुलना में यह लंबे व्हीलबेस के साथ आएगी. इसमें बड़े ओवरहैंग एरिया के साथ ऑल न्यू रियर प्रोफाइल होगी. इसके कॉन्सेप्ट वर्जन में 20 इंच के व्हील देखे गए थे लेकिन प्रोडक्शन मॉडल में 17-इंच और 16-इंच व्हील होने की संभावना है. टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल को कवर किया हुआ था. हालांकि, हमें उम्मीद है कि इसके डिजाइन एलिमेंट्स में बहुत ज्यादा बदलाव (कॉन्सेप्ट वर्जन के मुकाबले) नहीं होगा.
Tata Curvv SUV इलेक्ट्रिक और आईसीई दोनों में आएँगी

रिपोर्ट के मुताबिक कर्व का उत्पादन वर्जन आईसीई और इलेक्ट्रिक, दोनों पावरट्रेन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा. लेकिन, पहले पेट्रोल वर्जन लॉन्च किया जाएगा. इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया जा सकता है. फीचर्स की बात करें तो एसयूवी में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो पार्क असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स हों
Tata Curvv SUV का मुकाबला

यह भी पढ़े- Oneplus की फैन फॉलोविंग खत्म कर देंगा आते ही Vivo का जबरा 5G फोन, कैमरा डिज़ाइन सबकुछ है झक्कास
आपको बता दे की इसकी लंबाई 4.3 मीटर लंबाई होगी और हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, वीडब्ल्यू ताइगुन, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और जल्द ही लॉन्च होने वाली होंडा एलिवेट को टक्कर देगी. यह GEN-2 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी.
<p>The post Creta और Kia Seltos का बाजार खा जाएँगी Tata Curvv, इलेक्ट्रिक और आईसीई दोनों में उधम मचाएंगी यह SUV first appeared on Gramin Media.</p>