New Renault Duster: Creta और Grand Vitara के छक्के पंजे छुड़ाने आ रही न्यू Renault Duster, शक्तिशाली अपडेट इंजन के साथ मिलेगा बहुत कुछ. Duster अपने अलग ही अंदाज के लिए जानी जाती थी अब इसी बात को ध्यान में रखकर रेनो जल्द ही हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेजा की टक्कर में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉ़न्च करने जा रही है. मजेदार बात ये है कि नई एसयूवी का नाम डस्टर होगा. यह रेनो की पॉपुलर एसयूवी में से एक है, जिसे कुछ साल पहले इंडिया में बंद कर दिया था. अब अभ इसके 3rd जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई जेनेरेशन की डस्टर इस साल के आखिर में ग्लोबल मार्केट में डेब्यू करेगी. नई पीढ़ी की रेनो डस्टर एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित बिल्कुल नया प्रोडक्ट होगा, जिसे भारत में निसान के साथ भी शेयर किया जाएगा. आइये जानते है इसके बारे में कुछ जानकारी।
यह भी पढ़े- Iphone तेरा क्या होंगा! क्योकि DSLR जैसी कैमरा क़्वालिटी के साथ आ रहा है OnePlus 12, जो अपने मस्त फीचर्स होंगा पूर्ण
New Renault Duster

जानकारी के मुताबिक नई जनरेशन रेनो डस्टर बिगस्टर कॉन्सेप्ट के स्टाइलिंग संकेतों को शेयर करेगी, जिसका 2021 में अनावरण किया गया था. रेनॉ ने यह भी पुष्टि की है कि बिगस्टर को प्रोडक्शन वर्जन भी मिलेगा. 2024-25 में किसी समय लॉन्च होने की संभावना है, प्रोडक्शन-रेडी डस्टर नए सी-सेगमेंट मॉडल के रूप में नई डस्टर के ऊपर स्थित होगी. इसकी लंबाई लगभग 4.6 मीटर होगी. नई डस्टर साइज में पहले से बड़ी होगी. न्यू जेन की डस्टर लगभग 4.4 मीटर लंबी होगी.
New Renault Duster का मनमोहित डिजाइन

नई जेन की रेनॉ डस्टर को रेनॉ-निसान जॉइंट वेंचर के सीएमएफ-बी मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर डिजाइन और डिवेलप किया जाएगा. नए आर्किटेक्चर की वजह से नई डस्टर एसयूवी बड़े बूट और स्पेसियस केबिन के मामले में बेहतर पैकेजिंग की पेशकश करेगी. बताया गया है कि नई डस्टर 1.3-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन हासिल कर सकती है.
New Renault Duster का दमदार और एडवांस इंजन
भारत-स्पेक मॉडल को मैनुअल और स्वचालित गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ एक नया 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन भी प्राप्त हो सकता है. SUV को 1.5L डीजल इंजन के साथ पेश नहीं किया जाएगा जो दूसरी-जीन Dacia Duster को पावर ऑफर करता है. Renault भारत के लिए अगली पीढ़ी की Duster SUV भी डिवेलप कर रही है.
New Renault Duster का मुकाबला

यह भी पढ़े- Creta की छाती पर साँप लेटते है Maruti की इस दमदार कार को देखते ही, कम कीमत से बन रही सबकी चहिती
सेगमेंट में फिलहाल सबसे लोकप्रिय तीन एसयूवी Hyundai Creta, Kia Seltos, और Maruti Suzuki Grand Vitara (Toyota Hyryder भी) हैं. नई रेनो डस्टर इन्हीं तीनों को टक्कर देगी. इन तीनों कारों में यूनीक डिजाइन, टेक्नोलॉजी और इंजन मिलते हैं.
<p>The post Creta और Grand Vitara के छक्के पंजे छुड़ाने आ रही न्यू Renault Duster, शक्तिशाली अपडेट इंजन के साथ मिलेगा बहुत कुछ first appeared on Gramin Media.</p>