Upcoming New Mahindra XUV200 SUV: Creta और Brezza का किस्सा की खत्म कर देगी Mahindra XUV200, स्टैण्डर्ड फीचर्स और Premium लुक से देगी AUDI वाली फील। भारत में Mahindra कारों को आमतौर पर हर कोई पसंद करता है, और यह देश पहली मशहूर कार कंपनी है और वही महिंद्रा की अगली पेशकश होगी आपके लिए बहुत खास क्योंकि महिंद्रा मोटर्स अपनी XUV200 को लाने की तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़े- मार्केट में सबको धूल चटा रही Maruti की ये सस्ती Luxury कार, कम कीमत में देती है 34 का माइलेज, देखे कीमत और फीचर्स
अट्रैक्टिव लुक के साथ मार्केट में पेश होगी Mahindra XUV200
आने वाली Mahindra XUV200 का लुक काफी ज्यादा प्रीमियम रहने वाला है जो कि पुरानी ब्रांडेड SUV XUV500 पर बेस्ड रहने वाला है। इसे अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसमें बोल्ड फ्रंट ग्रिल, कोणीय हेडलैम्प्स दिया जा सकते है जो कि इस SUV को एक गजब का प्रीमियम लुक प्रदान करने में सक्षम हो सकता है। इसके आगे Creta और Brezza का लुक भी फीका पड़ने वाला है।

डबल इंजन पावर के साथ आ सकती है Mahindra XUV200
सूत्रों के मुताबिक Mahindra XUV200 में दू इंजन देखने को मिल सकते है। जिसमे 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन यह इंजन 110 एचपी और 200 न्यूटन मीटर Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहेगा और दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है यह इंजन 115hp और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क करने में सक्षम होगा। दोनों ही इंजन 6-स्पीड मैनुअल या एक 6-स्पीड स्वचालित ट्रांसमिशन के साथ आ सकते है।
सॉलिड फीचर्स मिलने की उम्मीद

Mahindra XUV200 में बताया जा रहा है कि फीचर्स की भरमार रहने वाली है। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं की गयी है परन्तु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसमें भर-भर के फीचर्स शामिल किये गए है। इसमें आपको स्मार्ट फीचर्स के तौर पर एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दोनों का सपोर्ट देखने को मिल सकता है जो कि इसे काफी प्रीमियम SUV बनाने में सहायक है। इसके साथ में इसमें स्वचालित जलवायु नियंत्रण, बिना चाबी प्रविष्टि और एक बहुआयामी स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़े- Renault ने लॉन्च की सबसे सस्ती 7-सीटर MPV, माइलेज और फीचर्स में Ertiga का भी बाप, देखे कीमत और फीचर्स
Mahindra XUV200 में रखा जायेगा सेफ्टी का खास ध्यान

Mahindra XUV200 में सेफ्टी का खास ध्यान रखा जाएगा। इसमें आपको डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ ABS , हिल स्टार्ट असिस्ट और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते है जो कि एक्सीडेंट होने की कंडीशन में आपकी जान को किसी भी प्रकार का कोई खतरा न हो।
कितनी होगी Mahindra XUV200 की कीमत?
New Mahindra XUV200 SUV की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुवाती कीमत 8 लाख से शुरू हो सकती है। कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की हैं। सूत्रों के अनुसार यह मार्केट जल्द ही लांच होगी। भारत में इस कार की टक्कर Maruti Brezza और Hyundai Creta से हो सकती है।
<p>The post Creta और Brezza का किस्सा की खत्म कर देगी Mahindra XUV200, स्टैण्डर्ड फीचर्स और Premium लुक से देगी AUDI वाली फील first appeared on Gramin Media.</p>