Cracked Lips: बार-बार फट रहे होंठ, तो हो जाएं सावधान, कारण जान कर आपके भी उठ जायेंगे होश। गर्मी या पानी की कमी के कारण होंठों का फटना आम बात है, लेकिन अगर होंठ बार-बार फट रहे हैं, तो यह किसी गंभीर बीमारी के लक्षण भी हो सकते है।
क्या है होठों के बार बार फटने का कारण
क्या है होटो के बार बार फटने का कारण। होठ हमारे शरीर का एक नाजुक अंग होते हैं, जो हमारे चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने में काफी मदद करता हैं. हालांकि, कई लोगों को अक्सर शिकायत होती है कि उनके होंठ बार-बार फटते हैं. गर्मी या पानी की कमी के कारण होंठों का फटना बहुत ही आम बात है, लेकिन अगर होंठ बार-बार फट रहे हैं, तो यह सोच ने वाली बात है क्युकी ये किसी गंभीर बीमारी की शुरुआत हो सकती है।

यह भी पढ़िए –Fruit Seeds: सिर्फ फल ही नहीं बल्कि उनके बीज भी करते है बीमारियों से बचाव, जानिए लीजिए कौन से है बीज
बार-बार होंठों की फटना को एक आम समस्या समझा जाता है. जो कई कारणों की वजह से हो सकता है, जैसे- डिहाइड्रेशन, सूखी हवा, धूप, एलर्जी, विटामिन की कमी या अन्य मेडिकल कंडीशन. लेकिन अगर बार बार होट फ़ट रहे है तो ये कई बीमारियों के कारण भी हो सकते है। आज हम इस आर्टिकल की मदद से बताएंगे कि बार-बार होंठ क्यों फटते हैं और क्या इसके पीछे किसी बीमारी का कारण है. और कैसे कर सकते है बचाव।
यह है बार-बार होंठ फटने के कारण
एंगुलर चेइलाइटिस: यह एक त्वचा संक्रमण है जो होठों के कोनों को प्रभावित करता है। यह संक्रमण आमतौर पर बैक्टीरिया या फंगस के कारण होता है. जिसके कारण हमारे होठ बार बार फटते है।
विटामिन की कमी: विटामिन बी 12, आयरन और जिंक की कमी से होंठ भी फट सकते हैं. जिसकी हमरे होठ गर्मी या पानी की कमी से फटते है।
सोरायसिस: यह एक स्किन की बीमारी है जो लाल, खुजलीदार और पपड़ीदार चकत्ते का कारण बन सकता है. सोरायसिस होठों सहित शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है. जिसके कारण हमरे शरीर के कोई भी हिसे की स्किन फट सकती है।
एटोपिक डर्मेटाइटिस: यह एक स्किन की बीमारी है जो सूखी, खुजलीदार और लाल चकत्ते का कारण बन सकता है. एटोपिक डर्मेटाइटिस होठों सहित शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है.जिसके कारण हमरे शरीर के कोई भी हिसे की स्किन फट सकती है। और इस बीमारी के चलते आपकी स्किन बहुत ही कमजोर हो जाती है।
कैसे करे होंठों के फटने से बचाव

यह भी पढ़िए –Health Tips: बदलते मौसम से आप भी तो नहीं हो रहे है लगतार बीमार, तो जान लीजिए क्या है इसके बचाव
होंठों के फटने से बचाव के लिए इन बातो का रखे धियान।
- पर्याप्त पानी पिएं . जिससे आपकी स्किन दी हैडर्ड न हो।
- लिप बाम का इस्तेमाल करें. ताकि होठो को नरनि मिलती रहे ,
- होठों को बार-बार न चाटें.
- ठंडी हवा और धूप से होठों का बचाव करें.
- पौष्टिक आहार लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जमकारी पूरी तरह घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. अगर आपको कहीं भी किसी प्रकार की समस्या होतो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
<p>The post Cracked Lips: बार-बार फट रहे होंठ, तो हो जाएं सावधान, कारण जान कर आपके भी उठ जायेंगे होश first appeared on Gramin Media.</p>