Disadvantages of CNG Cars: CNG लगवाने या कार खरीदने से पहले जान ले इसके नुकसान! अच्छा माइलेज ही सबकुछ नहीं होता… सीएनजी कारों के अच्छे माइलेज के साथ ही कुछ परेशानियां भी हैं. आइये आपको बताते हैं कि सीएनजी कार लेने के बाद आपको किन समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़े- Creta को धर दबोचेगी Mahindra की Premium SUV, Signature लुक और स्मार्ट फीचर्स से Brezza का करेगी मार्केट डाउन
CNG कारों की बढ़ रही मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच सीएनजी कारों की बिक्री में तेजी देखने को मिली है. अच्छा माइलेज देने वाली सीएनजी कारों को लोग पसंद कर रहे हैं और कंपनियों ने भी ये देख अपनी कारों के सीएनजी वेरिएंट बाजार में उतारने शुरू कर दिए हैं. ये सच है कि सीएनजी कारें बेहतरीन माइलेज देकर आपके पैसे तो बचाती हैं लेकिन इनके कुछ नुकसान भी हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
जानिए CNG कार लेने से पहले इसके नुकसानों के बारे में…

सीएनजी कारों को लेकर सेफ्टी की समस्या हमेशा रहती है. इसी के साथ कई और बातें भी हैं जो इन्हें सामान्य कारों से कमतर करती हैं. आइये आपको बताते हैं सीएनजी कार लेने पर आपको किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है..
1. CNG कारों में होती हैं गैस लीकेज की प्रॉब्लम, जो एक बहुत बड़ा खतरा होता है..
सीएनजी कारों में गैस लीकेज की प्रॉब्लम आम है. ये आपकी सेफ्टी के लिए भी बड़ा खतरा बन जाता है. इन कारों में आग लगने और सीएनजी टैंक के फटने का खतरा बना रहता है. हालांकि समय समय पर सीएनजी किट की सर्विस और मेंटेनेंस करवाने से ये खतरा कम हो जाता है.

2. CNG कारों में नहीं होता है बिलकुल भी बूट स्पेस
सीएनजी कारों में बूट स्पेस बिल्कुल नहीं होता है, खासकर हैचबैक मॉडल में तो ये न के बराबर होता है. इसका कारण है कि सीएनजी टैंक को कार की डिग्गी में ही सेट किया जाता है. ऐसे में परिवार के साथ कहीं लंबी ट्रिप पर जाने में काफी परेशानी हो सकती है. हालांकि अब टाटा मोटर्स ने इसका सॉल्यूशन किया है और अल्ट्रॉज में पहली बार दो सिलेंडर लगा कर बूट स्पेस को बचाने की कोशिश की गई है.
ये भी पढ़े- Maruti की रीड़ की हड्डी साबित हुई यह धांसू SUV, Mind Blowing लुक के साथ मिलता है 28kmpl का माइलेज, देखे कीमत और फीचर्स
3. CNG कार कम पावर जनरेट करती है

सीएनजी कारों में पेट्रोल के मुकाबले कम पावर होती है. एक सा इंजन होने पर भी इसका बीएचपी कम जनरेट होता है. साथ ही एसी चलाने पर सीएनजी कार का पिकअप और टॉप स्पीड काफी कम हो जाती है. ऐसे में कार को ओवरटेक करने या फिर हाईवे पर चलाने में आपको पावर की काफी कमी महसूस होगी.
4. बार-बार सर्विसिंग मांगती है कार
सीएनजी किट के साथ आने वाली कारों का सर्विस इंटरवेल काफी कम होता है. इन्हें हर 7 से 8 हजार किलोमीटर पर ही सर्विस की जरूरत होती है. वहीं कार के स्पार्क प्लग और इंजेक्टर भी सामान्य कारों के मुकाबले जल्दी खराब होते हैं. कार की सर्विस के साथ ही सीएनजी किट की भी आपको बार बार सर्विस करवानी पड़ती है. वहीं इसका इंजन ऑयल और फिल्टर भी सामान्य कार की तुलना में जल्दी बदलना पड़ता है.
<p>The post CNG लगवाने या कार खरीदने से पहले जान ले इसके नुकसान! अच्छा माइलेज ही सबकुछ नहीं होता… first appeared on Gramin Media.</p>