महाभारत बनाने वाले बी आर चोपड़ा की वो फिल्म, जिसपर हुए 34 केस, फिर भी टिकट के लिए हो हुई थी मारामारी!

Published:

आजकल फिल्मो से जुड़े विवाद खूब देखे जा रहे है, इस समय लगभग हर फिल्म को लेकर कोई न कोई नया विवाद सामने आ रहा है. लेकिन क्या आप जानते है की महाभारत बनाने वाले बी आर चोपड़ा की भी एक फिल्मो को कई सारे विवादों का सामना करना पड़ा था. उस फिल्म पर एक, दो नहीं बल्कि पूरे 34 केस दर्ज हुए थे.

बावजूद इसके फिल्म का ऐसा जादू लोगों पर चला कि इस फिल्म की टिकट पाने के लिए वो घंटो लाइनों में लगी रही थीं. इस फिल्म का नाम निकाह है. जोकि 1982 में रिलीज हुई थी. इसमें दीपक पराशर , राज बब्बर और सलमा आघा मुख्य भूमिकाओं में थे.

विवादों में रही निकाह:-

दरअसल, ये फिल्म तीन तलाक के मुद्दे पर बनी थी. फिल्म का नाम भी पहले तीन तलाक ही रखा गया था लेकिन फिर इस पर विवाद होने के डर से नाम बदल दिया गया और ये निकाह के नाम से रिलीज हुई. हालांकि विवादों से इसे फिर भी कोई नहीं बचा पाया. फिल्म बनकर तैयार थी और रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे लेकर अलग-अलग वजहो से लोगों ने इस पर आपत्ति जतानी शुरू कर दी. इसकी रिलीज रोकने की मांग होने लगी. अपील भी दायर हुई लेकिन इसे खारिज कर दिया गया. बात नहीं बनी तो सिनेमाघरों के बाहर इसे ना देखने के पोस्टर भी लगे. रूढिवादी मुसलमानों ने फिल्म पर एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 34 केस दर्ज करवाए थे.

ब्लॉकबस्टर हिट रही फिल्म:-

हालांकि सारी कोशिशे नाकाम रही. फिल्म को लेकर सारे विवाद और आपत्तियां धरी की धरी रह गईं. लोगों को ये इतनी पसंद आई कि ये इसे देखने के लिए लोग खूब पहुंचे. लंबी लंबी लाइन टिकट पाने के लिए लगी रहती थी. फिल्म कई दिनों तक हाउसफुल रही. इस फिल्म का उस वक्त बजट 4 करोड़ था लेकिन इसने 9 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म के कलाकार इस फिल्म से खूब फेमस हुए थे. खासतौर से सलमा आघा की खूबसूरती के चर्चे तब दूर दूर तक हुए.

Share:

Leave a Comment

Hello there. I am Manoj Kumar, an Indian digital entrepreneur. With a handful of years of practice and experiment, I currently share top-notch Tutorials related to Blogging & SEO.