Apache को फुर्र कर देगा Honda SP 125 का खतरनाक लुक, 65kmpl माइलेज के साथ ब्रांडेड फीचर्स देंगे Pulsar को मात मार्केट में हाल ही में एक धांसू बाइक लांच कर दी है जिसका नाम Honda SP 125, इसका नया अपडेटेड मॉडल लांच कर दिया गया है जिसमे आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स और माइलेज के साथ मार्केट में लांच किया गया है। इसे नया अपडेट यह है कि यह नये बीएस6 फेज2 मानक इंजन के साथ आता है।इसे 85,121 रुपये की कीमत पर लाया है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…
यह भी पढ़े- मात्र 10,000 की कीमत में 108MP कैमरा क्वालिटी वाला Realme का धांसू स्मार्टफोन, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार बैटरी से होगा भरपूर
Honda SP125 Bike का खतरनाक लुक

Honda SP125 2023 के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसमें आपको पुराना ही लुक देखने को मिला है। इस बाइक में सिंगल पोड हेडलाइट, बॉडी के रंग के हेडलाइट काऊल, बॉडी के रंग के फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक श्राउड, बॉडी के रंग के पिलियन ग्रैबरेल तथा क्रोम हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट दिया गया है। यह स्टाइल के मामलें में बेहद मॉडर्न लगती है।
यह भी पढ़े- Maruti ने लांच की चार्मिंग लुक वाली सस्ती कार, 30kmpl माइलेज के साथ दमदार इंजन, प्रीमियम फीचर्स करेंगे Punch का हाल बेहाल
Honda SP125 Bike का दमदार इंजन

Honda SP125 2023 के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 10.7 बीएचपी पावर वाला इंजन मिलता है जो 10.9nm टॉर्क जेनेरेट करता है। इसमें आपको इस इंजन में साइलेंट स्टार्ट के लिए एसीजी स्टार्टर मोटर तथा 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक के बाहर रखा गया है। ARAI के अनुसार Honda SP125 का माइलेज 65.00 Kmpl है।
Honda SP125 Bike के स्टेंडर्ड फीचर्स

Honda SP125 2023 में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 100 मिमी चौड़े पीछे के टायर, एलईडी हेडलाइट, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, इंटिग्रेटेड पास लाइट स्विच, अलॉय व्हील्स दिया गये हैं। इसके फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ढेर सारी जानकारियां मिलती है। इसमें डिस्टेंस टू एम्प्टी, औसत माइलेज, रियल-टाइम माइलेज, ईको इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर आदि जानकारी मिलती है।
Honda SP125 Bike के जबरदस्त कलर ऑप्शन
Honda SP125 2023 के कलर ऑप्शन की बात करे तो इसमें आपको 5 रंगीन कलर देखने को मिलते गौ। इसमें क्रमशः ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इम्पेरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू में उपलब्ध है। इसमें एक नया रंग मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक जोड़ा गया है।

Honda SP125 Bike की कीमत
नई होंडा एसपी 125 को 2 वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसके टॉप स्पेक वैरिएंट ‘डिस्क’ की कीमत 89,131 रुपये रखी गयी है। एसपी 125 में 125सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि नए उत्सर्जन मानकों का पालन करता है।
<p>The post Apache को फुर्र कर देगा Honda SP 125 का खतरनाक लुक, 65kmpl माइलेज के साथ ब्रांडेड फीचर्स देंगे Pulsar को मात first appeared on Gramin Media.</p>