Maruti Tour H1 2023 : Alto का तोड़ बोलते है Maruti की इस 5 लाखिया कार को, 34kmpl माइलेज के साथ मिलते है कड़क फीचर्स। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति की ओर से भारतीय बाजार में एंट्री लेवल कमर्शियल हैचबैक कार को लॉन्च कर रही है। Maruti Suzuki लगातार ग्राहकों के लिए नई-नई कारों के विकल्प जोड़ती जा रही है। कंपनी ने हाल ही में अपनी Jimny और Fronx कारों को लॉन्च किया है। इसके साथ ही यह भी जानकारी दे रहे हैं कि इसमें किस तरह के फीचर्स को शामिल किया जायेंगा।
यह भी पढ़े- Punch को बोलेंगी बच्चा है रे तू.. Maruti की यह कार. मात्र 6 लाख में मिलेंगा दनादन माइलेज और बहुत कुछ
Maruti Tour H1

मारुति कंपनी की ओर से कमर्शियल सेगमेंट में नई एंट्री लेवल हैचबैक को लॉन्च किया गया है। इस हैचबैक को ऑल्टो के-10 पर आधारित रखा गया है। नई कार को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसमें माइलेज भी 34kmpl से ज्यादा का मिलने वाला है। कंपनी ने ऑल्टो K10 को Tour H1 नाम से रीलॉन्च किया है।
Maruti Tour H1 का दमदार लुक
मारुती सुजुकी कंपनी ने एक और नई ऑल्टो भारत में लॉन्च कर रही है। आपको बतादे Maruti Tour H1 कंपनी की Alto K10 पर आधारित है। यानी इसमें ऑल्टो के10 वाला ही इंटीरियर और एक्सटीरियर देखने को मिलेगा। हालांकि कॉस्ट कटिंग के रूप में बम्पर, ओआरवीएम और दरवाज़े के हैंडल ब्लैक कलर में देखने क मिलेगा। Maruti Tour H1 कार में कमर्शियल हैचबैक बिना व्हील कवर के स्टील के व्हील देखने को मिलेगा।
Maruti Tour H1 के मजेदार कलर ऑप्शन

नई Maruti Tour H1 कार में तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। Maruti Tour H1 कार में मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट कलर देखने को मिलेंगे।
Maruti Tour H1 में मिलते है एडवांस और सेफ्टी फीचर्स
Maruti Tour H1 कार में फीचर्स की बात करे तो ड्यूल एयरबैग्स, फ्रंट सीट बैल्ट के साथ प्री-टेंशनर, फोर्स लिमिटर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इंजन इमोबिलाइजर, एबीएस, ईबीडी, स्पीड लिमिटिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स को शामिल किये जायेंगे।
Maruti Tour H1 में मिलता है पावरफुल इंजन
Maruti Tour H1 कार में एक लीटर का ड्यूल जेट वीवीटी इंजन शामिल किया जायेंगा। इसके साथ ही इसमें सीएनजी का विकल्प भी दिया गया है। Maruti Tour H1 कार पेट्रोल इंजन से कार को 49 किलोवॉट की पावर और 89 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। Maruti Tour H1 सीएनजी में चलाने पर 41.7 किलोवॉट की पावर और 82.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
Maruti Tour H1 में मिलता है धासु माइलेज
Maruti Suzuki कंपनी की ओर से एंट्री लेवल कमर्शियल हैचबैक को पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट में लाया गया है। सीएनजी में Maruti Tour H1 कार को 34.46 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और एक लीटर पेट्रोल में यह कार 24.60 किलोमीटर तक चलती है। Maruti Tour H1 कार में 27 लीटर का पेट्रोल टैंक और 55 लीटर का सीएनजी टैंक देखने को मिलेगा।
Maruti Tour H1 की कीमत भी है कम

यह भी पढ़े- Iphone की अग्नि परीक्षा लेने OnePlus ने उतारा अपना ब्रम्हास्त्र, DSLR जैसे कैमरे और भभकते स्पेसिफिकेशन से होंगा लैस
मारुति की ओर से Maruti Tour H1 को दो वैरिएंट में लॉन्च किया जा रहा है। जिसमें से पहला वैरिएंट पेट्रोल और दूसरा वैरिएंट सीएनजी के साथ मिलता है। पेट्रोल इंजन वाली टूर एच1 की एक्स शोरुम कीमत 4.80 लाख रुपये रखी गई है और सीएनजी वाली टूर एच1 को 5.70 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
<p>The post Alto का तोड़ बोलते है Maruti की इस 5 लाखिया कार को, 34kmpl माइलेज के साथ मिलते है कड़क फीचर्स first appeared on Gramin Media.</p>