70 हजार रु है पास तो ले आइये Alto K10 से भी बड़ी Maruti Suzuki की कार घर, 26 के माइलेज के साथ. आज हम एक ऐसी ही कार के बारे में बता रहे हैं जो फीचर्स, स्पेस और परफॉर्मेंस में शानदार है. कंपनी उसे बाइक वालों की कार के रूप में भी प्रोमोट कर रही है. कंपनी समझती है कि बाइक चलाने वालों की सबसे बड़ी चिंता गाड़ी की माइलेज होती है. हम जिस कार की बात कर रहे हैं उसके बारे में कहा जाता है कि यह गाड़ी पेट्रोल सूंघकर चलती है. यह देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है. इसमें 1000 सीसी का इंजन है. अब आप सोच रहे होंगे कि यह बजट कार होने की वजह से छोटी होगी तो आप पूरी तरह गलत है. यह कार एंट्री लेवल हैचबैक की शहजादी रही ऑल्टो से काफी बड़ी है. इसमें पांच लोग बड़े आराम से सफर कर सकते हैं. रअसल, हम जिस कार की बात रह हे हैं इसका नाम Maruti Suzuki Celerio है आइये जानते है इसके बारे में.
यह भी पढ़े- Wagon R और Alto K10 जैसी बड़ी-बड़ी तोपों को टक्कर देने वाली Kwid आ रही दमदार अवतार में, माइलेज भी…
Maruti Suzuki Celerio की इतनी है कीमत

कीमत का देखा जाये तो मारुति सेलेरियो सीएनजी की शुरुआती कीमत 5.37 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 7,58,106 रुपये हो जाती है।
Maruti Suzuki Celerio की 70 हजार डाऊन पेमेंट और EMI प्लान

जैसा की मारुति सेलेरियो को कैश पेमेंट में खरीदने के लिए आपको करीब 7.58 लाख रुपये होने चाहिए अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है, तो इस फाइनेंस प्लान के जरिए महज 70 हजार रुपये देकर इस माइलेज कार को घर ले जाया जा सकता है। अगर आपके पास 70 हजार रुपये का बजट है, तो ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 70 हजार रुपये का बजट है, तो इस रकम के आधार पर बैंक 6,88,106 रुपये का लोन जारी कर सकता है और इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा। मारुति सेलेरियो सीएनजी के लिए लोन अमाउंट जारी होने के बाद आपको 70 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले पांच साल (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित अवधि) तक हर महीने 14,553 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Maruti Suzuki Celerio साइज में भी है आल्टो के 10 से बड़ी

आपको बता दे की साइज में यह कार बाजार में मौजूदा ऑल्टो के10 से काफी बड़ी है. इसकी लंबाई 3695एमएम, चौड़ाई 1655 एमएम और ऊंचाई 1555 एमएम है. वहीं ऑल्टो के10 की लंबाई 3530 एमएम, चौड़ाई 1490एमएम और ऊंचाई 1520 एमएम है. लंबाई में यह कुल 160एमएम यानी 6.2 इंच लंबी है. चौड़ाई और ऊंचाई में भी यह ठीक-ठाक बड़ी है.
यह भी पढ़े- 18 हजार रु में ले आये Hero की लिगेंड बाइक घर, जानिए कहा मिल रही इतने सस्ते में यह बाइक और कैसे ले सकते है इसे
Maruti Suzuki Celerio का पावरफुल इंजन और तगड़ा माइलेज
आपको बता दे की यह कार पेट्रोल में 26 किमी का माइलेज देती है. यानी इससे सफर पर करीब चार रुपये प्रति किमी का खर्च आता है. इतना शानदार माइलेज पूरी इंडस्ट्री में किसी कार की नहीं है. यह करीब-करीब सीएनजी कारों का माइलेज है. 800 सीसी इंजन की कारें भी इतना माइलेज नहीं देतीं. ऐसे में एक बाइक चलाने वाला व्यक्ति थोड़ा अपना खर्च बढ़ाकर इस कार को खरीद सकता है. इस बेस मॉडल में आपको सभी बेसिक फीचर्स के साथ फ्रंट में ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए एयर बैग मिलता है. 998cc का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन परफॉर्मेंस के मामले में शानदार है. इसमें 313 लीटर का बूट स्पेस है.
Maruti Suzuki Celerio के फीचर्स
मारुति सेलेरियो में मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट्स पर डुअल एयरबैग्स जैसे फीचर्स को दिया है।
Disclaimer: यह आपको जानकारी और रिपोर्ट के आधार पर बता रहे है अधिक जानकारी के लिए आप इनके अधिकृत डीलर से पर संपर्क करे, इस राशि में और बैंक ब्याज दरों में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है. इसकी पुस्टि ग्रामीण मीडिया नहीं करता है.
<p>The post 70 हजार रु है पास तो ले आइये Alto K10 से भी बड़ी Maruti Suzuki की कार घर, 26 के माइलेज के साथ first appeared on Gramin Media.</p>